Weather Forecast: देश के इन शहरों में होगी भारी बारिश, दिल्ली सहित इन राज्यों में बढ़ेगी ठंड, आईएमडी अलर्ट
Weather Forecast: देश के दो राज्यों में 19 नवंबर को भारी बारिश होने की संभावना है, जबकि दिल्ली, बिहार सहित कई राज्यों में ठंड बढ़ने की उम्मीद की जा रही है.
By ArbindKumar Mishra | November 19, 2024 6:45 AM
Weather Forecast: दिल्ली में सोमवार को इस मौसम का सबसे कम, अधिकतम तापमान दर्ज किया गया जो सामान्य से चार डिग्री कम है. आईएमडी के मुताबिक दिल्ली का अधिकतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस ज्यादा था. मौसम विभाग ने मंगलवार को घने कोहरे का पूर्वानुमान जताया है. अधिकतम 24 और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
दो राज्यों में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार 19 नवंबर को तमिलनाडु, पुदुचेरी और कराईकल में भारी बारिश होने का अनुमान है.
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो-चार दिनों में राजधानी रांची सहित पूरे राज्य में ठंड का प्रकोप बढ़ने वाला है. रांची में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री के आस-पास रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा या धुंध छाये रहने का अनुमान है.
अगले 5 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम और पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने की संभावना है.
अगले 5 दिनों के दौरान मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है.
अगले 2 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने की संभावना है और उसके बाद के 3 दिनों के दौरान 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी.
अगले 5 दिनों के दौरान महाराष्ट्र और गुजरात क्षेत्र में न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है.