Weather Forecast: भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. केरल, तमिलनाडु के साथ-साथ पुडुचेरी, माहे और कराईकल में जमकर बारिश होने वाली है. इसे लेकर IMD की ओर से यलो अलर्ट भी जारी किया जा चुका है.
Rainfall Warning : 03rd November 2024
— India Meteorological Department (@Indiametdept) November 3, 2024
वर्षा की चेतावनी : 03rd नवंबर2024 #rainfallwarning #IMDWeatherUpdate #stayalert #staysafe #tamilnadu #kerala@moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts @tnsdma @KeralaSDMA pic.twitter.com/5uhJY9jBjB
किन राज्यों में होगी बारिश?
मौसम विभाग के मुताबिक रविवार 3 नवंबर को केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी में भारी बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही IMD ने अगले 3 दिन यानी 3,4,5 नवंबर को केरल, पुडुचेरी, तमिलनाडु, अंडबार निकोबार में बहुत तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही इन इलाकों में गरज के साथ बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है.
अक्टूबर सबसे गर्म महीना
साल 1901 के बाद से इस साल का अक्टूबर महीना सबसे अधिक गर्म रहा है. IMD के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने पड़ रहे गर्म मौसम के लिए पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) की अनुपस्थिति और बंगाल की खाड़ी में सक्रिय निम्न दबाव के कारण पूर्वा हवाओं को जिम्मेदार बताया. अक्टूबर महीने में औसत तापमान 26.92 (Average Temperature) डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो साल 1901 के बाद से सबसे गर्म तापमान है.
Rainfall distribution and warning for 02nd November to 05th November#weatherupdate #imd #shorts #kerala #tamilnadu #karnataka #andaman #nicobar@moesgoi @ndmaindia @airnewsalerts @DDNewslive@KeralaSDMA @tnsdma pic.twitter.com/8aTVrne7ab
— India Meteorological Department (@Indiametdept) November 2, 2024
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी