Weather Forecast : केदारनाथ में भारी बर्फबारी, मंदिर परिसर में जमी पांच फुट से ज्यादा बर्फ

Weather Forecast, weather forecast latest news, Heavy snowfall in Kedarnath उत्तराखंड इस समय ठंड की चपेट में है. राज्य में भारी बर्फबारी हो रही है. केदारनाथ मंदिर परिसर में में करीब पांच फीट से अधिक बर्फ जमी हुई है.

By संवाद न्यूज | January 13, 2021 7:43 PM
an image

उत्तराखंड इस समय ठंड की चपेट में है. राज्य में भारी बर्फबारी हो रही है. केदारनाथ मंदिर परिसर में में करीब पांच फीट से अधिक बर्फ जमी हुई है. पैदल मार्ग पर तो इससे भी ज्यादा बर्फ है. हाल यह कि इस सप्ताह भीमबली में तैनात पुलिस टीम भी यहां निरीक्षण के लिए नहीं आ सकी है. उधर, इसी बर्फ का नतीजा है कि मैदानी इलाके शीतलहर से कांप रहे हैं.

केदारनाथ में मंदिर परिसर से लेकर भैरव नाथ मंदिर, ध्यान गुफा सहित पूरा क्षेत्र बर्फ से लकदक है. सभी रास्ते व पुनर्निर्माण कार्यस्थल भी बर्फ से ढके हुए हैं. इस वजह से रुद्रप्रयाग जिले के पहाड़ी और निचले इलाकों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. हालांकि दिन में खिल रही धूप जरूर ठंड से कुछ राहत पहुंचा रही है.

इधर, बुधवार को मैदानी इलाकों में शीतलहर चलने लगी है. मौसम विज्ञान केंद्र ने हरिद्वार व ऊधमसिंहनगर में शीत दिवस की चेतावनी जारी की है. वहीं, बुधवार को राजधानी देहरादून में सुबह धुंध और बादल छाए रहे, नौ बजे के बाद धूप निकली. यहां दिनभर मौसम साफ रहा. राज्य में सभी पहाड़ी इलाकों में सुबह से ही धूप खिली रही.

Posted By – Arbind kumar mishra

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version