Weather Forecast : वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण बदला मौसम, यहां हो रही है बारिश

Weather Forecast Updates Today : कश्मीर में नहीं थम रहा शीतलहर का कहर. यहां बारिश और बर्फ़बारी की वजह से सूरज भी लुकाछुपी का खेल खेलने में लगा हुआ है. कश्मीर के श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से भी 3.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया है.

By Vyshnav Chandran | January 24, 2023 10:21 PM
an image

मुख्य बातें

Weather Forecast Updates Today : कश्मीर में नहीं थम रहा शीतलहर का कहर. यहां बारिश और बर्फ़बारी की वजह से सूरज भी लुकाछुपी का खेल खेलने में लगा हुआ है. कश्मीर के श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से भी 3.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया है.

लाइव अपडेट

जम्मू में बारिश की संभावना

मौसम कार्यालय ने कश्मीर के मैदानी इलाकों में मध्यम हिमपात और मध्यम से भारी हिमपात तथा जम्मू में बारिश की संभावना के साथ सोमवार से बुधवार तक अधिक वर्षा होने का अनुमान जताया है. उनके अनुसार, शनिवार और रविवार को अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश या हिमपात हो सकता है.

चंडीगढ़ शहर में आज बारिश

चंडीगढ़ शहर में आज बारिश हुई. बारिश के कारण ठंड बढ़ गयी है. इस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान शून्य के नीचे

जम्मू-कश्मीर में ठंड का सितम जारी है और कई इलाकों में तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने बताया कि श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 2.3 डिग्री सेल्सियस नीचे और गुलमर्ग में शून्य से 9.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. वहीं, घाटी के प्रवेश द्वार काजीगुंड में न्यूनतम तापमान शून्य से 0.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.

बठिंडा कड़ाके की ठंड की चपेट में

मौसम में बदलाव के बावजूद पंजाब में बठिंडा कड़ाके की ठंड की चपेट में है जहां न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा गुरदासपुर में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस, बरनाला में 6.4 डिग्री सेल्सियस, फरीदकोट में 6.9 डिग्री सेल्सियस, अमृतसर में 6.2 डिग्री सेल्सियस, लुधियाना में 7.4 डिग्री सेल्सियस और पटियाला में न्यूनतम सेल्सियस 9.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश

पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में मंगलवार को हल्की बारिश हुई जबकि दोनों राज्यों के कई हिस्से अभी भी ठंड की चपेट में है. मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि दोनों राज्यों की साझा राजधानी चंडीगढ सहित कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई है.

राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में बारिश

राजस्थान के पूर्वी हिस्सों के मैदानी इलाकों में पिछले 24 घंटों के दौरान हल्की बारिश हुई और भरतपुर के वैर में अधिकतम 21 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार, इस दौरान भरतपुर के रूपवास में 17 मिलीमीटर, गंगापुर और बयाना में 11-11 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के चलते राज्य के अन्य इलाकों भरतपुर, सवाई माधोपुर, करौली, और धौलपुर में भी मंगलवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक हल्की बारिश दर्ज की गई.

अगले दो घंटों के दौरान बारिश की संभावना

आरडब्ल्यूएफसी के रिपोर्ट की माने तो अगले 2 घंटों के दौरान रामपुर, एटा, गंजडुंडवारा (उत्तर प्रदेश) और आस-पास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी और हिसार, बरवाला (हरियाणा) के आसपास के इलाकों में हल्की तीव्रता/ रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है.

गुलमर्ग में तापमान शून्य से नौ डिग्री नीचे

आसमान साफ ​​रहने की वजह से पूरे कश्मीर में न्यूनतम तापमान में और गिरावट आई तथा गुलमर्ग स्कीइंग रिजॉर्ट में तापमान शून्य से नौ डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि चार दिन की बारिश और बर्फबारी के बाद रविवार दोपहर से ही कश्मीर में सूरज लुकाछिपी का खेल खेल रहा है.

पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड

पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड का दौर कल सुबह भी जारी रहा. इस दौरान, 5.3 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ रूपनगर पंजाब का सबसे ठंडा स्थान रहा. रूपनगर के अलावा, पंजाब के अन्य स्थानों में भी भीषण ठंड पड़ रही है.

दिल्ली में तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज

दिल्ली में कल सुबह न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो साल की मौजूदा अवधि के लिहाज से सामान्य है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी

कोकेरनाग में तापमान शून्य से 2.7 डिग्री सेल्सियस नीचे

मौसम विभाग ने बताया कि कल दक्षिण कश्मीर के कोकेरनाग में न्यूनतम तापमान शून्य से 2.7 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. जबकि, कुपवाड़ा में न्यूनतम तापमान शून्य से 2.9 डिग्री नीचे दर्ज किया गया. कुपवाड़ा में रविवार रात तापमान शून्य से 0.5 डिग्री कम था. बारामूला जिले के गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से 9.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. यह प्रसिद्ध स्की-रिसॉर्ट जम्मू-कश्मीर में सबसे ठंडा स्थान रहा.

कश्मीर में नहीं थम रहा शीतलहर का कहर

कश्मीर में आसमान साफ ​​रहने की वजह से न्यूनतम तापमान में कल और भी गिरावट दर्ज की गयी वहीं, गुलमर्ग स्कीइंग रिजॉर्ट में तापमान शून्य से नौ डिग्री सेल्सियस नीचे रिकॉर्ड किया गया. चार दिन की बारिश और बर्फबारी के बाद कश्मीर में सूरज लुकाछिपी का खेल खेल रहा है. श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 3.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version