मुख्य बातें
Weather Forecast: दिल्ली-NCR में बारिश से गिरा पारा, आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में आज (बुधवार) 12-16 किमी प्रति घंटे की गति से उत्तर-पश्चिम दिशा से हवा चलने की संभवना है. राजस्थान में पिछले 24 घंटों में कई इलाकों में बारिश हुई. ज्यादातर इलाकों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है. बेमौसम बारिश से जम्मू के किसानों को भारी नुकसान, सरकार पर लगाया बेरुखी का आरोप. पंजाब में बेमौसम बारिश ने गेहूं की खड़ी फसल को पहुंचाया नुकसान, जिससे 45 फीसद तक उपज कम होने की आशंका जताई जा रही है. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में तेजी से गर्मी बढ़ने से बच्चों की स्कूल टाइमिंग में बड़ा बदलाव किया गया है.
लाइव अपडेट
बारिश से फसलों को नुकसान
पंजाब में बेमौसम बारिश से फसलों को बहुत नुकसान पहुंचा है. गेहूं की खड़ी फसल भारी बारिश से खराब हो गई है. बारिश के कारण 45 फीसद तक उपज कम होने की आशंका जताई जा रही है.
राजस्थान में बारिश
राजस्थान के कई इलाकों में गर्मी फिर से जोर पकड़ रही है. मौसम विभाग ने आगामी कुछ दिन तक मौसम शुष्क रहने का अनुमान जताया है. हालांकि आज यानी बुधवार को प्रदेश के कई जगहों पर मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश की भी संभावना है. मौसम केंद्र, जयपुर के अनुसार, आज पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरु, नागौर व जैसलमेर जिलों में दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ 40-50 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलने व कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की प्रबल संभावना है.
अप्रैल के महीने में दिल्ली का तापमान 15.9 डिग्री सेल्सियस
राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 15.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिन में आसमान के मुख्यतौर पर साफ रहने और अधिकतम तापमान के 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 69 प्रतिशत दर्ज किया गया.
पंजाब में बेमौसम बारिश ने गेहूं की खड़ी फसल को पहुंचाया नुकसान
पंजाब में बेमौसम बारिश ने गेहूं की खड़ी फसल को पहुंचाया नुकसान, जिससे 45 फीसद तक उपज कम होने की आशंका जताई जा रही है.
बेमौसम बारिश से जम्मू के किसानों को भारी नुकसान
बेमौसम बरसात ने जम्मू में किसानों की दिक्कतें बढ़ा दी हैं. मार्च महीने में हुई इस बारिश के चलते किसानों की आधी से ज्यादा गेहूं की फसल बर्बाद हो चुकी है और किसान आरोप लगा रहे हैं कि अब सरकार भी उनकी सुध नहीं ले रही.
राजस्थान के कई इलाकों में बारिश
राजस्थान में पिछले 24 घंटों में कई इलाकों में बारिश हुई. इस दौरान बीकानेर में आकाशीय बिजली गिरने से दो भाइयों की मौत की भी खबर है. मिली जानकारी के अनुसार राज्य के ज्यादातर इलाकों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है. अधिकतर इलाकों में अधिकतम तापमान 25.2 डिग्री से 37.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री से 23.4 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.
दिल्ली-NCR में बारिश से गिरा पारा, 12 से 16 KM प्रति घंटे की गति से हवा चलने की संभवना
दिल्ली-NCR में बारिश से गिरा पारा, आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में आज (बुधवार) 12-16 किमी प्रति घंटे की गति से उत्तर-पश्चिम दिशा से हवा चलने की संभवना है.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी