Weather Forecast: MP में फरवरी महीने में ही गर्मी से तेवर देख लोग हैरान, जानें अन्य राज्यों का हाल

Weather Forecast: देश में तेजी से मौसम का मिजाज बदल रहा है. पूरे देश में गर्मी दस्तक देने लगी है. स्काईमेट वेदर के मुताबिक, बीते 24 घंटों में राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली समेत कई जगहों पर अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री अधिक दर्ज किया गया. पश्चिमी मध्य प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर भी अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री से अधिक रहा. मध्य भारत के कई हिस्सों में दिन और रात का तापमान सामान्य से ऊपर रहने की संभावना है. वहीं हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है.

By Pritish Sahay | February 22, 2023 9:25 PM
an image

मुख्य बातें

Weather Forecast: देश में तेजी से मौसम का मिजाज बदल रहा है. पूरे देश में गर्मी दस्तक देने लगी है. स्काईमेट वेदर के मुताबिक, बीते 24 घंटों में राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली समेत कई जगहों पर अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री अधिक दर्ज किया गया. पश्चिमी मध्य प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर भी अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री से अधिक रहा. मध्य भारत के कई हिस्सों में दिन और रात का तापमान सामान्य से ऊपर रहने की संभावना है. वहीं हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है.

लाइव अपडेट

मध्य प्रदेश में फरवरी महीने में ही गर्मी से तेवर देख लोग हैरान

मध्य प्रदेश में फरवरी महीने में ही गर्मी से तेवर देख लोग हैरान हैं. हालांकि, उछलते तापमान में रुकावट आई है. कुछ सिस्टम आगे खिसकने से हवाओं का रुख बदलकर पश्चिमी हो गया है और कई इलाकों में बादल भी बन रहे हैं. दो-तीन दिन मौसम ऐसा ही बना रहेगा, उसके बाद तापमान के फिर उछलने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, 25 फरवरी को एक नए पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में प्रवेश करने की संभावना है. उसके प्रभाव से एक बार फिर तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है.

दिल्ली में गर्मी से राहत नहीं

ताजा मौसम की बात करें तो दिल्ली में अगले 2 से 3 दिनों में तापमान में मामूली गिरावट आ सकती है. लेकिन बढ़ रही गर्मी से फिलहाल राहत नहीं मिलने वाली है. गौरतलब है कि पक्षिमी विक्षोभ का असर खत्म हो रहा है. इस कारण उत्तर भारत के कुछ इलाकों में ठंडी हवाएं चल सकती है. इसके अलावा मैदानी इलाकों में भी हवा चलेंगी. गौरतलब है कि दिल्ली में गर्मी में तेजी से इजाफा हो रहा है. फरवरी में ही वहां अप्रैल मई सी गर्मी पड़ रही है.

बर्फबारी से रास्ता बंद

हिमाचल प्रदेश के लाहुल स्पीति, कुल्लू, शिमला, किन्नौर और चंबा जिलों की ऊंची पहाड़ियों में हाल ही में हुई बर्फबारी के बाद कई रास्ते बंद हैं. राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बताया कि बर्फ जमीं होने के कारण जलापूर्ति और बिजली आपूर्ति भी बाधित हैं.

खराब श्रेणी में दिल्ली की हवा

देश की राजधानी दिल्ली में एयर क्वालिटी खराब होने के कारण धुंध है. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार दिल्ली में AQI 201 (खराब) श्रेणी में है.

दिल्ली में अधिकतम तापमान सामान्य से सात डिग्री अधिक

दिल्ली में मंगलवार को अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से सात डिग्री अधिक है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी. राष्ट्रीय राजधानी के प्रमुख मौसम स्टेशन सफदरजंग वेधशाला में सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से नौ डिग्री अधिक 33.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था और यह दिन 1969 के बाद से फरवरी में तीसरा सबसे गर्म दिन था.

उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज 

उत्तराखंड में भी मौसम का मिजाज बदल रहा है. राजधानी देहरादून के कैंट एरिया में बीते दिन मंगलवार को बारिश देखने को मिली थी. स्थानीय मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के दौरान इस क्षेत्र में मौसम शुष्क रहने तथा मध्य एवं ऊंचे पहाड़ों पर छिटपुट स्थानों पर हिमपात एवं वर्षा होने का अनुमान लगाया है.

फरवरी में अप्रैल जैसी गर्मी

देश में तेजी से मौसम का मिजाज बदल रहा है. पूरे देश में गर्मी दस्तक देने लगी है. स्काईमेट वेदर के मुताबिक, बीते 24 घंटों में राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली समेत कई जगहों पर अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री अधिक दर्ज किया गया. पश्चिमी मध्य प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर भी अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री से अधिक रहा. मध्य भारत के कई हिस्सों में दिन और रात का तापमान सामान्य से ऊपर रहने की संभावना है. वहीं हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version