Weather Forecast: दिल्ली-NCR में अब पड़ेगी हाड़ कंपाने वाली ठंड! शीतलहर की चपेट में उत्तर भारत, पहाड़ों पर बर्फबारी जारी

Weather Forecast: उत्तर भारत में सर्दी का दौर जारी है. हाड़ कंपाने वाली ठंड से लोग का बुरा हाल है. उसपर से पहाड़ों में एक बार फिर बर्फबारी का दौर शुरू होने वाला है. दो नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण नए साल के पूरे सप्ताह बर्फबारी का अनुमान है.

By Pritish Sahay | January 2, 2025 4:30 PM
feature

Weather Forecast: दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. ठंड के कारण लोगों का बुरा हाल है. दिल्ली, यूपी, राजस्थान, हरियाणा,पंजाब, बिहार, झारखंड समेत कई और राज्य भीषण सर्दी की चपेट में हैं. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में सर्दी से राहत नहीं मिलने वाली है.

वहीं पहाड़ों में हो रही बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों का तापमान और गिर सकता है. उत्तर भारत के कई राज्यों में शीतलहर चल रही है, जिसके कारण कनकनी वाली सर्दी बढ़ गई है. जनवरी के पहले सप्ताह में मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा.

मौसम विभाग का अनुमान है कि इस सप्ताह पहाड़ों में बर्फबारी का दौर इस सप्ताह जारी रह सकता है. कश्मीर में बुधवार से एक के बाद एक कुल दो बार पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव पड़ सकता है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण एक और दो जनवरी तक जम्मू कश्मीर प्रभावित होगा.

पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ों में हल्की बर्फबारी की संभावना है. तीन से छह जनवरी तक पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू कश्मीर के अधिकतर जगहों पर हल्की से मध्यम बर्फबारी हो सकती है. जबकि, चार से छह जनवरी तक भारी बर्फबारी का अनुमान है.

पहाड़ों में हो रही बर्फबारी के कारण दिल्ली में आने वाले दिनों में ठंड में इजाफा हो सकता है. तापमान गिरने के कारण पूरे दिल्ली-एनसीआर इलाके में जोरदार ठंड पड़ सकती है. शुक्रवार को भी मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने का अनुमान है. आईएमडी का अनुमान है कि इस सप्ताह पारा और गिरेगा.

यूपी का सर्दी से हाल बुरा है. 50 से ज्यादा जिलों में तापमान गिर गया है. कड़ाके की ठंड पड़ रही है. राजधानी लखनऊ स्थित मौसम केंद्र का अनुमान है कि शुक्रवार को भी कई जिलों में भयंकर सर्दी पड़ेगी. इसके अलावा कोहरा भी छाया रहेगा.

राजस्थान में उत्तरी इलाकों में बफीर्ली हवाओं के असर से ठंड में इजाफा हो गया है. गलन वाली सर्दी से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है. घना कोहरा भी छा रहा है. जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार शीतलहर का दौर अभी जारी रहेगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version