Weather Forecast Today: दिल्ली में हल्की बारिश के बाद हवा की गुणवत्ता में सुधार हुआ है, जिससे एक्यूआई का स्तर कम हुआ है. वहीं, राजस्थान और मेघालय जैसे राज्यों में घने कोहरे के कारण दृश्यता लगभग शून्य हो गई है. कोहरे की वजह से गुरुवार रात इन इलाकों में एक मीटर से अधिक दूरी तक कुछ भी देख पाना मुश्किल हो गया.
हिमाचल प्रदेश में भीषण शीतलहर के कारण ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि जम्मू-कश्मीर और पंजाब में शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट घोषित किया गया है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में 27 और 28 दिसंबर को मध्यम बारिश, तूफान और ओलावृष्टि की संभावना है. हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में 28 दिसंबर को भीषण शीत दिवस की स्थिति बनी रह सकती है.
#WATCH | Delhi: Rain lashes several parts of the National Capital in the wee hours today.
— ANI (@ANI) December 26, 2024
(Visuals from Moti Lal Nehru Marg) pic.twitter.com/W5t0WgIg7m
उत्तर भारत में भीषण शीतलहर का कहर
उत्तर भारत के कई शहर गुरुवार को भीषण शीतलहर की चपेट में रहे, जहां कश्मीर घाटी में न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से काफी नीचे दर्ज किया गया. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में पिछले 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क रहा, जबकि पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में पारा सामान्य से कई डिग्री नीचे पहुंच गया.
कश्मीर में पानी और झीलें जमीं
कश्मीर में तापमान में भारी गिरावट के कारण ठंड ने जनजीवन को प्रभावित किया. जलापूर्ति पाइपों में पानी जम गया और डल झील समेत कई जलाशयों पर बर्फ की पतली परत बन गई. श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 7 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. गुलमर्ग में यह शून्य से 6 डिग्री नीचे और पहलगाम में शून्य से 8.6 डिग्री नीचे दर्ज किया गया. घाटी का सबसे ठंडा स्थान कोनीबल रहा, जहां तापमान शून्य से 9 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.
हल्की बर्फबारी की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार और शनिवार को कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी हो सकती है. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से क्षेत्र में मौसम और ठंड बढ़ने की संभावना है.
हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में ठंड का असर
हिमाचल प्रदेश में 27 दिसंबर से ऊंचाई वाले और मध्यम पहाड़ी इलाकों में ताजा बर्फबारी की संभावना है. शिमला में अधिकतम तापमान 14.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि पास के लोकप्रिय पर्यटन स्थल कुफरी में यह 9.8 डिग्री सेल्सियस रहा. धर्मशाला और मनाली जैसे पर्यटन स्थलों पर क्रमशः 21.4 डिग्री और 12.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ.
पंजाब और हरियाणा में कड़ाके की ठंड
पंजाब और हरियाणा में गुरुवार को ठंड का प्रकोप जारी रहा. चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दोनों राज्यों में ठंड से जनजीवन प्रभावित हो रहा है.
राजस्थान में बारिश और ठंड की संभावना
राजस्थान में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उदयपुर, अजमेर, कोटा, जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. फतेहपुर (सीकर) में न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 5 डिग्री सेल्सियस और पिलानी में 5.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो राज्य के सबसे ठंडे स्थान रहे.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी