Weather Forecast: दिल्ली से लेकर कर्नाटक तक कई राज्यों में हो सकती है बारिश, जानें वीकेंड पर कैसा रहेगा मौसम

Weather Forecast: मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली और कर्नाटक के ऊपर बादल छाये हुए हैं. इसके साथ ही, तेज हवा भी चलने की संभावना है. आज दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

By Madhuresh Narayan | April 19, 2024 8:50 AM
an image

Weather Forecast: देश की राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में एक बार फिर से मौसम करवट ले सकता है. मौसम विभाग ने दिल्ली और एनसीआर के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली के साथ कर्नाटक में आज तेज हवा के साथ हल्की बारिश हो सकती है. जबकि, झारखंड में 18-22 अप्रैल तथा बिहार में 20-22 अप्रैल, 2024 के दौरान अलग-अलग स्थानों पर उष्ण लहर की स्थिति होने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली और कर्नाटक के ऊपर बादल छाये हुए हैं. इसके साथ ही, तेज हवा भी चलने की संभावना है. आज दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

वीकेंड पर कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी दिल्ली में वीकेंड पर मौसम सुहाना बना रहेगा. दिल्ली में 20 और 21 अप्रैल को तेज हवाएं चलेंगे. साथ ही बादल छाए रहेंगे. 22 अप्रैल को दिन में बादल छाए रहेंगे. 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. साथ ही बारिश होने का भी पूर्वानुमान है.

Also Read: Bihar Weather: मतदान के दिन भी ‘हॉट’ रहेगा मौसम, पारा 41 के करीब रहने की आशंका

कैसा रहेगा बिहार का मौसम

मौसम विभाग का कहना है कि मौसम अब रोज गर्म होता जा रहा है. इस वर्ष भी हीटवेव चलने की आशंका है. इधर पिछले 13 अप्रैल से ही अधिकतम पारा 38 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रह रहा है. शुक्रवार को गया में लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान होना है. ऐसे में मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अधिकतम तापमान 41 डिग्री के आसपास रहने की आशंका जतायी गयी है. गर्म तेज हवा चलेगी. लू के थपेड़े जैसी हवा के बहने की आशंका जतायी गयी है. चिलचिलाती धूप के बीच तपिश भरी गर्मी रहेगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version