केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक(AQI) ‘गंभीर’ श्रेणी में बना हुआ है. इससे सोमवार को यानी आज कोई राहत मिलने की संभावना नहीं है. ऐसा इसलिए क्योंकि मौसम विभाग ने शहर में बारिश नहीं होने का अनुमान लगाया है. आपको बता दें कि बारिश होने से वायु प्रदूषक कम होते हैं और AQI में सुधार होता है.
सोमवार की सुबह हल्का कोहरा दिल्ली में छाया रहा. मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी का अधिकतम और न्यूनतम तापमान 31 और 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है और यहां बारिश के आसार नहीं हैं.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ‘गंभीर’ श्रेणी में बनी हुई है. सोमवार को आर.के. पुरम में AQI) 466, ITO में 402, पटपड़गंज में 471 और न्यू मोती बाग में 488 रिकॉर्ड किया गया.
दिल्ली और एनसीआर के लोगों को पश्चिमी विक्षोभ से ही राहत मिलने की संभावना है. दरअसल, पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हवा की रफ्तार बढ़ जाती है और कहीं-कहीं बूंदाबांदी या बारिश होने की संभावना बनी रहती है जिससे प्रदूषक कणों का बिखराव तेज हो जाता है और प्रदूषण की परत साफ हो जाती है. हालांकि फिलहाल इस तरह के पश्चिमी विक्षोभ की उम्मीद कम नजर आ रही है. अगले चार से पांच दिनों तक दिल्ली को इसी तरह की हवा में सांस लेनी पड़ेगी.
यूपी की राजधानी लखनऊ सहित कानपुर, बरेली, प्रयागराज, वाराणसी, आगरा, मेरठ, नोएडा, गाजियाबाद और अन्य शहरों में सोमवार सुबह आसमान में धुंध छाई हुई है. एनसीआर के इलाकों में इसका ज्यादा असर देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने सोमवार को मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है. दिन में धूप निकलेगी. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अगले 4 दिनों के दौरान तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है.
मौसम विभाग ने जो जानकारी दी है उसके अनुसार, दस नवंबर तक पूरे बिहार में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. अगले पांच दिनों तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना विभाग की ओर से व्यक्त नहीं की गई है. मौसम पूर्वानुमान में बताया गया है कि राजधानी पटना में इस दौरान अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.
मौसम विभाग की मानें तो सात से नौ नवंबर के बीच जम्मू-कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफराबाद, हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश और बर्फबारी होने के आसार है. वहीं, नौ नवंबर को उत्तराखंड के अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है.
केरल के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के बीच, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने राज्य के तीन जिलों में दिन के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया. आईएमडी ने पथानामथिट्टा, इडुक्की और मलप्पुरम जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है. राज्य के अलाप्पुझा, एर्नाकुलम और पलक्कड़ जिलों में भी ‘येलो अलर्ट’ विभाग की ओर से जारी किया गया है. ‘ऑरेंज अलर्ट’ में 12 से 20 सेमी तक बहुत भारी बारिश और ‘येलो अलर्ट’ के दौरान छह से 11 सेमी के बीच भारी बारिश का अनुमान रहता है.
स्काइमेट वेदर के अनुसार छह नवंबर को, केरल, तटीय कर्नाटक, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, रायलसीमा, लक्षद्वीप और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं. वहीं तटीय आंध्र प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप और ओडिशा के दक्षिणी तट पर हल्की बारिश देखने को मिल सकती है.
स्काइमेट वेदर के अनुसार छह नवंबर को, दक्षिणी छत्तीसगढ़, गोवा, असम, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में हल्की बारिश की संभावना है. वहीं हमें दिल्ली और एनसीआर के वायु गुणवत्ता सूचकांक में किसी सुधार की उम्मीद नहीं है. यह गंभीर श्रेणी में ही रहेगा.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी