Weather Forecast: किसी भी समय दस्तक देगा पूर्वोत्तर मानसून! यहां होगी बारिश, इन राज्यों में बढ़ेगी ठंड

देशभर के कई जगहों पर दुर्गा पूजा का त्योहार मनाया जा रहा है. ऐसे उत्तर भारत वालों के लिए मौसम से जुड़ी एक जरूरी अपडेट है. खबर यह है कि आगामी दो दिनों में झारखंड समेत कुछ राज्यों में हल्की बारिश की संभावना है. वहीं, बिहार समेत कई राज्यों में ठंडी बढ़ने वाली है.

By Aditya kumar | October 22, 2023 8:30 AM
an image

देशभर के कई जगहों पर दुर्गा पूजा का त्योहार मनाया जा रहा है. ऐसे उत्तर भारत वालों के लिए मौसम से जुड़ी एक जरूरी अपडेट है. खबर यह है कि आगामी दो दिनों में झारखंड समेत कुछ राज्यों में हल्की बारिश की संभावना है. वहीं, बिहार समेत कई राज्यों में ठंडी बढ़ने वाली है.

स्काईमेटवेदर के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. तमिलनाडु में सहयोगी से मध्यम बारिश संभव है. तमिलनाडु और केरल में हल्की से मध्यम बारिश संभव है.

लक्षद्वीप, तटीय कर्नाटक, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम, पश्चिम और उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों और पंजाब और पश्चिमी हिमालय में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम, 15.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में रही. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, सापेक्षिक आद्रर्ता सुबह साढ़े आठ बजे 83 प्रतिशत दर्ज की गई.

मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए दिन में मुख्य रूप से आसमान साफ रहने तथा अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना व्यक्त की है.

बंगाल की खाड़ी के ऊपर पूर्वी और उत्तर पूर्वी हवाएं स्थापित हो रही हैं. इसलिए, हम उम्मीद करते हैं कि पूर्वोत्तर मानसून अगले 24 से 48 घंटों में किसी भी समय दस्तक देगा.

दक्षिण पश्चिम अरब सागर के ऊपर बना गहरा दबाव चक्रवाती तूफान तेज में तब्दील हो गया है. इसके पश्चिम उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ने की आशंका है और 22 अक्टूबर की शाम तक यह भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है.

इसके बाद, यह 24 अक्टूबर की सुबह से उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा और यमन और सलालाह (ओमान) और अल ग़ैदा (यमन) के बीच ओमान-यमन तट को पार कर सकता है.

दक्षिण-पश्चिम और उससे सटे दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र 22 अक्टूबर के आसपास पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक डिप्रेशन में तब्दील होने की संभावना है.

इसके बाद अगले 3 दिनों के दौरान इसके उत्तर-पश्चिम की ओर बांग्लादेश और निकटवर्ती पश्चिम बंगाल तट की ओर बढ़ने की संभावना है. कोमोरिन क्षेत्र पर चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version