Home Badi Khabar Weather Forecast: चक्रवात का असर, त्योहारों में होगी बारिश! जानिये कैसा रहेगा मौसम

Weather Forecast: चक्रवात का असर, त्योहारों में होगी बारिश! जानिये कैसा रहेगा मौसम

0
Weather Forecast: चक्रवात का असर,  त्योहारों में होगी बारिश! जानिये कैसा रहेगा मौसम
Mumbai: Pedestrian holding an umbrella crosses a street amid rainfall as the southwest Monsoon advances over Mumbai, at Dadar, Saturday, June 24, 2023. (PTI Photo/Kunal Patil)(PTI06_25_2023_000068A)
Weather forecast: चक्रवात का असर, त्योहारों में होगी बारिश! जानिये कैसा रहेगा मौसम 11

Weather Forecast: मानसून की विदाई देश के अधिकांश राज्यों से हो गई है. लेकिन कई राज्यों में अभी भी बारिश हो रही है. मौसम विभाग का कहना है कि त्योहारों के मौसम में भी कुछ राज्यों में बारिश हो सकती है. स्काइमेट वेदर के मुताबिक, ताजा पश्चिमी विक्षोभ के 14 अक्टूबर को पश्चिमी हिमालय के पास पहुंचने की उम्मीद है.

Weather forecast: चक्रवात का असर, त्योहारों में होगी बारिश! जानिये कैसा रहेगा मौसम 12

एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र तेलंगाना के ऊपर बना हुआ है और तटीय आंध्र प्रदेश से जुड़ रहा है. इसके कारण बीते 24 घंटों में दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक और आंतरिक तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई.पश्चिमी हिमालय पर हल्की बारिश और छिटपुट बर्फबारी हुई. उत्तरी पंजाब में छिटपुट हल्की से मध्यम बारिश के साथ छिटपुट ओलावृष्टि हुई.

Weather forecast: चक्रवात का असर, त्योहारों में होगी बारिश! जानिये कैसा रहेगा मौसम 13

स्काईमेट वेदर के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान तटीय कर्नाटक, उत्तरी केरल और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.

Weather forecast: चक्रवात का असर, त्योहारों में होगी बारिश! जानिये कैसा रहेगा मौसम 14

वहीं, पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. पश्चिमी हिमालय, गोवा और रायलसीमा में हल्की बारिश संभव है.

Weather forecast: चक्रवात का असर, त्योहारों में होगी बारिश! जानिये कैसा रहेगा मौसम 15

मौसम विभाग का कहना है कि पूर्वोत्तर राज्य सिक्किम,असम, मेघालय और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में जोरदार बारिश हो सकती है. वहीं, अरुणाचल प्रदेश, झारखंड में भी हल्की कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश हो सकती है.

Weather forecast: चक्रवात का असर, त्योहारों में होगी बारिश! जानिये कैसा रहेगा मौसम 16

हिमाचल प्रदेश के शिमला,मंडी समेत कई और जिलों में बारिश की संभावना है. गौरतलब हैकि देश में त्योहारी मौसम चल रहा है. दूर्गा पूजा, दिवाली छठ पर्व है. ऐसे में संभावना है कि कुछ इलाकों में बारिश त्योहार में खलल डाल सकता है.

Weather forecast: चक्रवात का असर, त्योहारों में होगी बारिश! जानिये कैसा रहेगा मौसम 17

IMD ने दिल्ली-NCR, UP और पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में हल्की बारिश की संभावना बन रही है. दिल्ली में भी बादल छाए रहने और बूंदाबांदी की संभावना है.

Weather forecast: चक्रवात का असर, त्योहारों में होगी बारिश! जानिये कैसा रहेगा मौसम 18

इधर राजस्थान, दिल्ली, यूपी समेत कई राज्यों में तापमान में तेजी से बदलाव हो रहा है. सबह-शाम हवा में कनकनी महसूस की जा रही है. हालांकि दिन में खिली धूप के कारण वातावरण में गर्मी का अहसास हो रहा है. लेकिन शाम के समय तापमान में औसत से गिरावट दर्ज की जा रही है.

Weather forecast: चक्रवात का असर, त्योहारों में होगी बारिश! जानिये कैसा रहेगा मौसम 19

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से एक डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version