Weather News: देश के ज्यादातर राज्यों में बारिश हो रही है. दिल्ली स्थित मौसम विभाग ने महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में भारी बारिश होने होने की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग (Weather Department) की मानें तो महाराष्ट्र में अगले 2 दिनों में भारी बारिश होने की संभावना है. आइए जानते हैं अन्य राज्यों के मौसम का हाल.
मध्य प्रदेश में मौसम का कहर (MP Weather News)
मध्य प्रदेश के मौसम की जानकारी देते हुए मौसम वैज्ञानिक राम भारत नागर ने बताया कि राज्य के भोपाल, बैरागढ़, रायसेन, भीमबेटका, राजगढ़, शाजापुर, सीहोर, सांची, कुनो, निवाड़ी, ओरछा, दक्षिण पन्ना, दक्षिण छतरपुर, उत्तरी श्योपुर कलां, दक्षिण ग्वालियर, उत्तरी शिवपुरी, टीकमगढ़ और कटनी में बिजली के साथ भारी बारिश होने की संभावना है.
मुंबई में बारिश का सितम (Mumbai Weather)
मौसम विभाग ने मुंबई में आज तेज हवा के साथ भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. आईएमडी (IMD) की मानें को मुंबई में 60-70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है. भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए मुंबई के ठाणे में आज स्कूल और कॉलेज को बंद रखने का आदेश जारी किया गया.
गुजरात में बारिश ने ली 8 लोगों की जान (Gujarat Weather)
भारी बारिश की वजह से गुजरात में हालात बिगड़ गए है. नदियों के उफान पर होने के कारण कई गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है. बीते 24 घंटे में भारी बारिश की वजह से गुजरात में 8 लोगों की मौत हो चुकी है. मौसम विभाग की मानें को 28 जुलाई तक राज्य में भारी बारिश के हालात बने रहेंगे.
📍Vadodra
— Weatherman Uttam (@Gujarat_weather) July 24, 2024
Today #Vadodara is witnessing very heavy #rain since morning #gujratwether pic.twitter.com/TmPishgall
जानें उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल (UP Weather)
मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अगले 3 दिनों तक बारिश हो सकती है. इसी के साथ मौसम विभाग ने यूपी के 17 जिलों में भारी बारिश होने का येलो अलर्ट जारी कर दिया है. इनमें मुजफ्फरनगर, मेरठ, एटा, हापुड़, टुंडला, आगरा, नगीना, ललितपुर, बिजनौर, फतेहाबाद, बुलंदशहर, बांदा और फर्रुखाबाद बारिश हो सकती है.
दिल्ली में 3 दिनों तक बारिश की संभावना (Delhi Weather)
मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी दिल्ली में अगले 3 दिनों तक बारिश होने की संभावना है. राजधानी के कई इलाकों में आज भी बारिश के आसार है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में बादल आज छाए रहेंगे.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी