मुख्य बातें
वैलेंटाइन डे से पहले पछुआ हवाओं की वजह से झारखंड में ठंड बढ़ती जा रही है. राजधानी रांची और लौहनगरी जमशेदपुर के तापमान में एक बार फिर बड़ी गिरावट आयी है. आगामी दिनों में इसमें और गिरावट आने के आसार हैं. इतना ही नहीं, आने वाले दिनों में आसमान में बादल भी छायेंगे. मौसम विभाग से अनुसार दिल्ली का अधिकतम तापमान 23 डिग्री तक रहने की उम्मीद है, वहीं न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहेगी. पंजाब और हरियाणा के कई इलाकों में मंगलवार को सर्द मौसम का सितम जारी रहा.
लाइव अपडेट
हरियाणा में सर्द मौसम जारी
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, हरियाणा के अंबाला में न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस एवं हिसार में न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस की कमी के साथ 7.1 डिग्री सेल्सियस रहा. उसने बताया कि करनाल में 6.8 डिग्री सेल्सियस, नारनौल में 8.5 डिग्री सेल्सियस, रोहतक में 8.8 डिग्री सेल्सियस, भिवानी में 9.3 डिग्री सेल्सियस और सिरसा में सात डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा.
पंजाब में सर्द मौसम जारी
मौसम विज्ञान विभाग ने एक रिपोर्ट में बताया पंजाब में बठिंडा का न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम पर पांच डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. उसके अनुसार अमृतसर में 6.6 डिग्री सेल्सियस, लुधियाना में 9.6 डिग्री सेल्सियस, पटियाला में 9.2 डिग्री सेल्सियस, पठानकोट में 7.1 डिग्री सेल्सियस, फरीदकोट में सात डिग्री सेल्सियस और गुरदासपुर में आठ डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा.
दिल्ली में तेज हवा चलने की संभावना, न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज
राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी. आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 56 प्रतिशत रहा. मौसम वैज्ञानिकों ने दिन में यहां तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान लगाया है जबकि अधिकतम तापमान के 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना व्यक्त की है.
पठानकोट, जालंधर सहित कई अन्य शहरों पर न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे
पठानकोट, जालंधर, बठिंडा, फिरोजपुर, अमृतसर, चूरू, बीकानेर, करनाल सहित कई अन्य शहरों पर न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे है. ऐसे में तापमान में इस भारी गिरावट से ठंड इन इलाकों में बढ़ी है.
दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को तापमान बढ़ने की संभावना जतायी जा सकती है. साथ ही बता दें कि सोमवार की तरह ही ठंड हवायें चलेंगी. मौसम विभाग से अनुसार दिल्ली का अधिकतम तापमान 23 डिग्री तक रहने की उम्मीद है, वहीं न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहेगी.
झारखंड-बिहार सहित इन राज्यों में पछुआ हवाओं ने बढ़ाई ठंड
वैलेंटाइन डे से पहले पछुआ हवाओं की वजह से झारखंड में ठंड बढ़ती जा रही है. राजधानी रांची और लौहनगरी जमशेदपुर के तापमान में एक बार फिर बड़ी गिरावट आयी है. आगामी दिनों में इसमें और गिरावट आने के आसार हैं. इतना ही नहीं, आने वाले दिनों में आसमान में बादल भी छायेंगे.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी