मुख्य बातें
Weather Forecast: 8 फरवरी को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद जतायी जा रही है. साथ दिन के समय तेज सतही हवा रहने की भी उम्मीद जतायी जा रही है.
लाइव अपडेट
पिछले 24 घंटों में क्या रहा मौसम का हाल
पिछले 24 घंटों के दौरान, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात हुआ. वहीं असम, मेघालय, मणिपुर और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के दक्षिणी द्वीपों में हल्की बारिश हुई. जबकि, बिहार और त्रिपुरा के कुछ इलाकों में मध्यम कोहरा छाया रहा.
पंजाब और हरियाणा में ठंड का सितम जारी
पंजाब और हरियाणा के कई इलाकों में आज भी ठंड का प्रकोप जारी रहा. मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग के अनुसार, पंजाब के बठिंडा में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस, फरीदकोट में 6.5 डिग्री सेल्सियस, अमृतसर में आठ डिग्री सेल्सियस, लुधियाना में 8.5 डिग्री सेल्सियस, पटियाला में आठ डिग्री सेल्सियस, पठानकोट में 8.8 डिग्री सेल्सियस और गुरदासपुर में 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
सोर्स- भाषा इनपुट
दिल्ली में तेज हवाएं चलने की संभावना
राष्ट्रीय राजधानी में आज न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 9.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वही, मौसम वैज्ञानिकों ने दिन के समय में राजधानी में तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान लगाया है.
सोर्स- भाषा इनपुट
राजस्थान में सर्दी का असर कम हुआ
कई दिन से लगातार धूप खिली रहने के कारण राजस्थान में सर्दी का असर कम हुआ है जहां दिन में पारा 30 डिग्री तक चढ़ने लगा है. हालांकि अनेक इलाकों में रात का तापमान अब भी पांच डिग्री तक लुढ़क रहा है. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में राज्य में न्यूनतम तापमान फतेहपुर सीकर एवं चुरू में 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. चित्तौड़गढ़ में यह 5.9 डिग्री रहा जबकि बाकी जगह यह आठ डिग्री या इससे अधिक रहा. जालोर में तापमान अधिकतम 30.9 डिग्री एवं डूंगरपुर में 29.7 डिग्री दर्ज किया गया.
सोर्स- भाषा इनपुट
कोलकाता में अधिकतम 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना
कोलकाता में बुधवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 31 डिग्री सेल्सियस और 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
राजधानी दिल्ली में कैसा रहेगा आज का मौसम, जानें अपने राज्य का भी हाल
ठंड का मौसम अपने आखिरी समय पर है. 8 फरवरी को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद जतायी जा रही है. साथ दिन के समय तेज सतही हवा रहने की भी उम्मीद जतायी जा रही है.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी