डंकी रूट आखिर है क्या? कैसे बिना वीजा अमेरिका पहुंच जाते हैं लोग

Donkey Route: डंकी रूट पर इन दिनों चर्चा सबसे ज्यादा हो रही है. की लोगों के मन में ये राहत है कि आखिर ये डंकी रूट है क्या?

By Ayush Raj Dwivedi | February 6, 2025 3:54 PM
an image

Donkey Route: अमेरिका में एक बार फिर से डोनाल्ड ट्रंप की सरकार के आते ही अवैध रूप से देश में रहने वाले लोगों के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं. खासतौर पर वो लोग जिनके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं हैं. भारत के भी सैकड़ों लोग इसी कारण वापस भेजे गए हैं, जिन्हें पहले गिरफ्तार किया गया था. ऐसे तमाम लोग अमेरिका में डंकी रूट के जरिए पहुंचते हैं, जो एक खतरनाक और अवैध तरीका है.

आखिर क्या है डंकी रूट?

डंकी रूट एक ऐसा अवैध रास्ता है, जिसके जरिए लोग बिना किसी वैध वीजा या दस्तावेज के विदेशों में दाखिल होते हैं. बॉलीवुड के अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ में इसके बारे में बताया गया था. यह रूट आमतौर पर कई देशों से होकर गुजरता है. पंजाब में “डंकी” का मतलब होता है किसी जगह से दूसरी जगह कूदना या उछलना, और यही कारण है कि भारत से विदेश पहुंचने वाले रूट को “डंकी रूट” कहा जाता है. इस रास्ते से लोग मुख्य रूप से अमेरिका, कनाडा और ब्रिटेन जैसे देशों में अवैध रूप से प्रवेश करते हैं. पहले यह रूट मुख्य रूप से अपराधियों के लिए था, लेकिन अब विदेश जाने के सपने को पूरा करने के लिए हजारों लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं.

खतरों से भरा है डंकी रूट

डंकी रूट बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है. इस रूट को अपनाने वाले लोगों को हर कदम पर जान का खतरा रहता है. कई बार यह लोग सीमा पार करते वक्त सख्त सुरक्षा बलों द्वारा गोली का शिकार हो जाते हैं. इसके अलावा, भयानक ठंड, भूख, और कमजोरी के कारण भी कई लोग अपनी जान गंवा देते हैं। इस रूट का खतरनाक होना इसकी सबसे बड़ी पहचान है.अमेरिका में अवैध रूप से रहने वाले लोगों की संख्या 1 करोड़ 10 लाख से भी ज्यादा बताई जाती है, और डंकी रूट इसके प्रमुख कारणों में से एक है. ट्रंप सरकार अब इस समस्या से निपटने के लिए सख्त कदम उठा रही है, जिसके तहत अवैध रूप से रहने वालों को वापस भेजा जा रहा है

यह भी पढ़ें.. ट्रंप के इस कदम से क्यों मिमियाने लगा पाकिस्तान? जानें कारण

यह भी पढ़ें.. Parliament Session: ‘क्या बाकी बचे भारतीयों को भी ऐसे ही भेजेगी सरकार’ राज्यसभा में रणदीप सुरजेवाला ने उठाए सवाल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version