कौन है नुपूर शर्मा जिसे मिल रही है जान से मारने की धमकी ?

भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपूर शर्मा ने खुद को मिल रहे धमकी भरे संदेशों के बारे में दिल्ली पुलिस को ट्विटर के जरिये सूचना दी. नुपूर शर्मा के ट्विटर वॉल पर नजर डालें तो उन्होंने लिखा है कि दिल्ली पुलिस, दिल्ली पुलिस आयुक्त-मुझे और मेरे परिवार को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2022 1:39 PM
an image

सोशल मीडिया पर आज एक नाम जोरों पर ट्रेंड कर रहा है. जी हां…आपने सही पहचाना…ये नाम है नुपूर शर्मा का. #NupurSharma और #IsupportNupurSharma दोनों हैश टैग पर लोग लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आइए आपको अब आगे की बात बताते हैं. दरअसल भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपूर शर्मा ने शुक्रवार को दावा किया कि उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकियां दी जा रही है.

भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपूर शर्मा ने खुद को मिल रहे धमकी भरे संदेशों के बारे में दिल्ली पुलिस को ट्विटर के जरिये सूचना दी. नुपूर शर्मा के ट्विटर वॉल पर नजर डालें तो उन्होंने लिखा है कि दिल्ली पुलिस, दिल्ली पुलिस आयुक्त-मुझे और मेरे परिवार को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं… कुछ तस्वीरें संलग्न कर रही हूं…कृपया संज्ञान लें. इस ट्वीट को उन्होंने दिल्ली पुलिस को भी टैग किया है.

भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपूर शर्मा के ट्वीट का जवाब दिल्ली पुलिस ने भी दिया. दिल्ली पुलिस की ओर से कहा गया कि विषय को आवश्यक कार्रवाई के लिए संबद्ध अधिकारियों के पास भेज दिया गया है. आपसे जल्द ही संपर्क किया जाएगा. यहां चर्चा कर दें कि मामला टीवी डिबेट से शुरू हुआ था जिसके बाद यह तूल पकड़ता गया. अंत में नुपूर शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी और संबंधित शख्‍स पर कार्रवाई की मांग की.

नूपुर शर्मा ने एक और ट्वीट करते हुए दिल्ली पुलिस को टैग किया और कहा कि मुझे कुछ धमकियां मिली हैं. मैंने पुलिस कमिश्नर और दिल्ली पुलिस को टैग करते हुए ट्वीट किया है. मुझे आशंका है कि मुझे और मेरे परिवार के सदस्यों को नुकसान पहुंचाया जा सकता है. यदि मुझे या मेरे परिवार के सदस्यों को कोई नुकसान होता है, तो मोहम्मद जुबैर पूरी तरह से इसके लिए जिम्मेदार होंगे. जुबैर की ओर इशारा करते हुए नूपुर शर्मा ने कहा है कि एक तथाकथित फैक्ट चेकर है.

नूपुर शर्मा की बात करें तो वह दिल्ली भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी समिति की सदस्य हैं. वह भाजपा की यूथ विंग भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) का प्रमुख चेहरा रह चुकीं हैं. नूपुर शर्मा वह नाम है जो आपको भाजपा का पक्ष रखते हुए टीवी डिबेट में अक्‍सर नजर आ सकतीं हैं. नूपुर शर्मा भाजपा की राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version