20 नवंबर 2022 को विश्व बाल दिवस है और इसकी पूर्व संध्या पर करीब-करीब पूरी नीले रंग में सज गई या उससे नहा गई है. विश्व बाल दिवस पर यूनिसेफ (संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय बाल आपातकालीन फंड) की ओर से संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाना निर्धारित है. इसमें मूलत: बाल अधिकारों को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसका विषय ‘हर बच्चे के लिए समावेशन’ होगा.
इससे पहले ही, भारत सरकार ने विश्व बाल दिवस की पूर्व संध्या पर संसद भवन, राष्ट्रपति भवन, प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) समेत पूरे देश में ऐतिहासिक स्मारक स्थलों को हर बच्चे के अधिकारों के समर्थन में नीले रंग की रोशनी से जगमगा दिया है.
खासकर, भारत की राजधानी दिल्ली की बात करें, तो यहां पर राष्ट्रपति भवन, संसद भवन, प्रधान मंत्री कार्यालय और एक ऐतिहासिक विरासत कुतुब मीनार को विश्व बाल दिवस के मौके पर बच्चों के अधिकार समर्थन में नीली रोशनी से जगमगाया गया है.
आपको बता दें कि प्रत्येक साल 20 नवंबर को पूरी दुनिया में विश्व बाल दिवस मनाया जाता है. इस साल यूनिसेफ ने विश्व बाल दिवस के मौके पर बच्चों के अधिकारों के समावेशन को अपना विषय बनाया है.
इससे पहले, यूनिसेफ ने 18 नवंबर को खेलों में बच्चों की जागरूकता बढ़ाने के लिए भी एक कार्यक्रम आयोजित किया था, जिसमें क्रिकेट की दुनिया के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर समेत खेल की दुनिया के कई महान खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया था.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी