क्यों विवादों में हैं पंडित धीरेंद्र शास्त्री ? बागेश्वर धाम सरकार में किसकी होती है पूजा

अंधविश्वास का आरोप लगने के बाद धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, मैं कोई अंधविश्वास नहीं फैला रहा. मैं कभी यह नहीं कहता कि मैं भगवान हूं. उन्होंने संविधान का हवाला दिया और कहा, अनुच्छेद 25 के तहत उन्हें धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार प्राप्त है. इसी के तहत वह अपने धर्म का प्रचार कर रहे हैं.

By ArbindKumar Mishra | January 22, 2023 7:55 AM
an image

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों काफी चर्चा में हैं. उन पर अंधविश्वास को बढ़ाने और फैलाने का आरोप लग रहा है. उनके खिलाफ पुलिस में भी शिकायत की गयी है. इधर भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय धीरेंद्र शास्त्री के पक्ष में खड़े हो गये हैं.

दरगाह पर क्यों नहीं उठाया जाता सवाल : विजयवर्गीय

कैलाश विजयवर्गीय ने धीरेंद्र शास्त्री का समर्थन करते हुए कहा, मैंने एक इंटरव्यू देख रहा था, जिसमें शास्त्री कह रहे थे कि चमत्कार उनका नहीं है, बल्कि उनके इष्ट देव का है. मैं हनुमानजी और संन्यासियों पर पुरा भरोसा है. मैं कुछ नहीं बल्कि छोटा सा साधक हूं. बाबा के बयान पर विजयवर्गीय ने कहा, धीरेंद्र शास्त्री पर आरोप लगाना गलत है. सनातन धर्म में उनके जैसे कई लोग हैं. भाजपा महासचिव ने आगे कहा, लोग दरगाह पर सवाल क्यों नहीं उठाते हैं. वहां तो लोगों को पीटा जाता है, लोग जमीन पर लोटते हैं, लेकिन उनपर कोई सवाल नहीं उठाता.

कोई अंधविश्वास नहीं कर रहे : शास्त्री

अंधविश्वास का आरोप लगने के बाद धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, मैं कोई अंधविश्वास नहीं फैला रहा. मैं कभी यह नहीं कहता कि मैं भगवान हूं. उन्होंने संविधान का हवाला दिया और कहा, अनुच्छेद 25 के तहत उन्हें धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार प्राप्त है. इसी के तहत वह अपने धर्म का प्रचार कर रहे हैं.

Also Read: Jharkhand News: आदिम जनजातियों को खत्म कर रहा है अंधविश्वास, दैविक प्रकोप मान गांव छोड़ रहे सबर परिवार

अंधश्रद्धा उन्मूलन समिति ने बाबा धीरेंद्र शास्त्री पर उठाया सवाल

बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री पर अंधश्रद्धा उन्मूलन समिति ने अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगाया है. समिति ने बाबा पर जादू-टोना और अंधश्रद्धा फैलाने का आरोप लगाया. समिति के अध्यक्ष श्याम मानव ने कहा, दिव्य दरबार और प्रेत दरबार के नाम पर धीरेंद्र शास्त्री जादू-टोना को बढ़ावा दे रहे हैं. उन्होंने बाबा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, धर्म के नाम पर धीरेंद्र शास्त्री लोगों को लूटने की कोशिश में लगे हैं. समिति ने यह भी कहा कि जब बाबा पर आरोप लगाये गये, तो अपनी सभा छोड़कर भाग गये. दरअसल महाराष्ट्र के नागपुर में धीरेंद्र शास्त्री ने श्रीराम चरित्र-चर्चा का आयोजन किया था.

क्यों विवादों में हैं धीरेंद्र शास्त्री

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सबसे पहले उस समय विवादों में आये जब उन्होंने 18 जनवरी को रायपुर में धर्मांतरण को लेकर बयान दिया था. उन्होंने उस समय कहा था कि जहां-जहां धर्मांतरण हो रहा है वो वहां रामकथा सुनाने जा रहे हैं. शास्त्री के इस बयान के बाद राजनीति भी शुरू हो गयी, तो उनके खिलाफ अंध विश्वास भी फैलाने का आरोप लगने लगा.

क्यों फेमस है बागेश्वर धाम सरकार

मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक तीर्थ स्थल है, जिसे बागेश्वर धाम सरकार के नाम से जाना जाता है. यहां बाला जी की पूजा होती है. यहां बागेश्वर धाम महाराज के दर्शन के लिए कोने-कोने से लोग आते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version