Jama Masjid Covered With Tarpaulin: होली से पहले संभल में मस्जिदों को तिरपाल से क्यों ढका जा रहा? अबू आजमी ने ये क्या कह दिया

Jama Masjid Covered With Tarpaulin: होली के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में सुरक्षा की खास तैयारी की गई है. होली से पहले यूपी में मस्जिदों को तिरपाल से कवर किया जा रहा है. इस बीच समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी ने बड़ा बयान दे दिया है.

By ArbindKumar Mishra | March 13, 2025 3:32 PM
an image

Jama Masjid Covered With Tarpaulin: होली के त्यौहार से पहले संभल की जामा मस्जिद को तिरपाल से ढका जा रहा है. यह कदम स्थानीय प्रशासन के निर्णय के बाद उठाया जा रहा है. होली की तैयारियों के बारे में एएसपी संभल श्रीश चंद्र कहते हैं, “होली जुलूस के पारंपरिक मार्ग पर पड़ने वाले सभी 10 धार्मिक स्थलों को कवर किया जाएगा, ताकि किसी की भावनाएं आहत न हों. इस पर दोनों पक्षों के बीच बातचीत और समझौता हो गया है.”

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक करने वाली बलूच लिबरेशन आर्मी की मांग क्या है, वे क्यों 1948 से ही कर रहे विद्रोह?

त्योहारों का राजनीतिकरण करने की कोई जरूरत नहीं : अबू आजमी

होली के त्योहार से पहले मस्जिदों को तिरपाल से ढकने पर समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आज़मी ने कहा, “त्योहार का राजनीतिकरण करने की कोई जरूरत नहीं है. मैं कल होली मनाने वाले सभी लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे इसे उत्साहपूर्वक मनाएं, लेकिन बिना सहमति के किसी भी मुस्लिम पर रंग न फेंके. मजबूरी में घर पर नमाज पढ़ी जा सकती है. लेकिन, मस्जिद में ‘जुम्मे की नमाज’ अदा करना जरूरी है. मैं अपने मुस्लिम भाइयों से भी अनुरोध करूंगा कि अगर कोई आप पर रंग डालता है, तो झगड़ा न करें क्योंकि यह क्षमा का महीना है, भाईचारे का महीना है. मस्जिदों को ढका जाना चाहिए ताकि कोई भी रंग उस पर न फेंके जिससे विवाद हो.”

1015 लोगों को हिरासत में लिया गया

संभल की एसडीएम डॉ वंदना मिश्रा ने कहा, “हमने धारा 126 और 135 के तहत 1015 लोगों को हिरासत में लिया है. संभल की अलग-अलग मस्जिदों में लेखपालों की ड्यूटी लगाई गई है. जिले को सेक्टरों में बांटा गया है. हम होली के लिए पूरी तरह तैयार हैं और सुनिश्चित करेंगे कि यह शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो.”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version