वायुसेना के विंग कमांडर के साथ मारपीट का क्या है सच? वीडियो वायरल
Wing Commander Viral Video : बेंगलुरु में वायुसेना के विंग कमांडर के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. सोशल मीडिया पर यूजर अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
By Amitabh Kumar | April 22, 2025 9:00 AM
Wing Commander Viral Video : कर्नाटक के बेंगलुरु में सोमवार को कन्नड़ भाषा बोलने वाले कुछ लोगों द्वारा भारतीय वायुसेना के एक अधिकारी (विंग कमांडर) पर कथित तौर पर हमला किया गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडिया के वायरल होने के बाद पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि अधिकारी के साथ गाली-गलौज भी किया गया. वहीं, सोशल मीडिया पर लोग अलग ही बात करते नजर आ रहे हैं. यूजर कह रहे हैं कि गलती अधिकारी की है. देखें वायरल वीडियो
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने बाइक से 40 वर्षीय अधिकारी का पीछा भी किया था. गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान विकास कुमार के रूप में हुई है. वह एक सॉफ्टवेयर कंपनी के कॉल सेंटर में टीम प्रमुख के रूप में काम करता है. पुलिस के अनुसार, यह घटना उस दौरान हुई जब अधिकारी अपनी पत्नी के साथ हवाई अड्डे जा रहे थे. उनकी पत्नी भी वायु सेना में अधिकारी हैं. अधिकारी की पत्नी एवं ‘स्क्वाड्रन लीडर’ मधुमिता दत्ता की शिकायत के आधार पर बयप्पनहल्ली पुलिस थाने में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
— ರೂಪಾಯಿ ರಾಜ (ℝ𝕦𝕡𝕒𝕪𝕚 ℝ𝕒𝕛𝕒) 💛❤️ (@RupayiRaja) April 21, 2025
पत्नी गाड़ी चला रही थीं और अधिकारी बगल में बैठे थे
डेप्युटी कमिश्नर ऑफ पुलिस (पूर्व) देवराज डी ने बताया, ‘‘यह रोड रेज का मामला है. उनके बीच विवाद हुआ, जिसमें दोनों ने एक-दूसरे पर हमला किया. आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. सोमवार सुबह करीब छह बजे वायुसेना अधिकारी अपने डीआरडीओ क्वार्टर से केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर जा रहे थे. उनकी पत्नी गाड़ी चला रही थीं और वह उनके बराबर में बैठे थे. दंपति और एक बाइक सवार के बीच झगड़ा हो गया.’’ उन्होंने कहा कि क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज और वहां मौजूद लोगों द्वारा रिकॉर्ड किए गए वीडियो को देखकर पता चला कि दोनों पक्ष झगड़ा करने से बच सकते थे.