Love Affair : आधी रात को संदूक से निकला महिला का प्रेमी, पति ने जमकर कूटा
Love Affair : आगरा में संदूक से महिला का प्रेमी निकला. पति ने लाठी-डंडे बरसाए. पूरे गांव ने की कुटाई. पुलिस को सौंपा. जानें क्या है पूरा मामला?
By Amitabh Kumar | April 22, 2025 10:48 AM
Love Affair : आगरा के फतेहाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में अजीब घटना हुई. यहां शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक की परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी. युवक घर में घुसकर महिला से मिलने पहुंचा था. कमरे से आवाज आने पर परिजनों को शक हुआ. दरवाजा खटखटाने पर महिला ने प्रेमी को संदूक में छिपा दिया, लेकिन इसके बाद भी वह अच नहीं सका. घरवालों ने जब पूरे कमरे की तलाशी ली. इसके बाद भी उन्हें कुछ नहीं मिला, लेकिन महिला के पति की नजर संदूक पर पड़ी. संदूक खोलते ही सबकी आंख फटी की फटी रह गई. इसके अंदर प्रेमी बिना कपड़ों के छिपा था. यह देख परिजन भड़क गए और उसकी लाठी-डंडों से जमकर कुटाई कर दी. कपड़े पहनाकर उसे बाहर लाया गया, जहां ग्रामीणों ने भी पीटा और फिर पुलिस के हवाले कर दिया.
पत्नी ने बुलाया था प्रेमी को कमरे में
रविवार रात महिला के परिजन घर की छत पर सो रहे थे. रात करीब 11:30 बजे महिला ने पड़ोसी गांव में रहने वाले अपने प्रेमी को कॉल किया और उसे आने को कहा. इसके बाद दोनों एक कमरे में बंद हो गए. इसी दौरान महिला का पति किसी काम से नीचे उतरा. उसे कमरे से किसी पुरुष की आवाज सुनाई दी. शक होने पर उसने परिवार के दूसरे लोगों को बुला लिया. पत्नी के कमरे का दरवाजा खटखटाया. घबराकर महिला ने प्रेमी को कमरे में रखे संदूक में छिपा दिया.
महिला ने घबराकर कमरे का दरवाजा खोला
प्रेमी को संदूक में छिपाने के बाद महिला ने घबराकर कमरे का दरवाजा खोला. पति ने पहला सवाल किया–अंदर से किसकी आवाज आ रही थी, तो वह जवाब नहीं दे पाई और डर गई. परिजन भी कमरे में घुस आए और उन्होंने बेड के नीचे और अन्य जगह तलाशी लेने लगे. तभी पति की नजर कमरे में रखे संदूक पर पड़ी. उसने देखा कि संदूक की एक कुंडी अंदर से बंद थी, जिससे शक और गहरा हो गया. संदूक खोला गया तो सभी चौंक गए, क्योंकि अंदर प्रेमी बिना कपड़ों के छिपा हुआ था. घरवालों ने गुस्से में उसकी जमकर पिटाई कर दी. प्रेमी ने हाथ जोड़कर माफी मांगी, लेकिन किसी ने उसकी एक नहीं सुनी.