Women Safety: दिल्ली में सुरक्षा के नाम पर टैक्सी में पैनिक बटन लगाने के सरकारी फरमान के खिलाफ ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन विरोध में उतर गया है. एसोसिएशन का कहना है कि महिलाओं की सुरक्षा के नाम पर पहले से करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार हो रहा था. दिल्ली की नयी मुख्यमंत्री बनते ही आतिशी ने परिवहन विभाग को दिल्ली में 2019 मॉडल से पुरानी टैक्सी बसों में भी पैनिक बटन लगाने का आदेश दिया है. जबकि ऐसे वाहनों में पहले से व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस लगे हुए हैं. पैनिक बटन 2019 के मॉडल की टैक्सी बसों में लगने के आर्डर ही था. दिल्ली सरकार और दिल्ली का परिवहन विभाग महिलाओं की सुरक्षा के नाम पर काफी सालों से टैक्सी और बसों में में पैनिक बटन लगवा रहा हैं. बिना पैनिक बटन लगे नयी टैक्सी बसों के का पंजीकरण परिवहन विभाग नहीं करेगा. एसोसिएशन का कहना है कि केंद्र सरकार के नियम के अनुसार अब वाहनों में पैनिक बटन लगाना कंपनियों के लिए अनिवार्य कर दिया गया है. लेकिन दिल्ली सरकार इसे मानने को तैयार नहीं है और अपने स्तर पर जबरदस्ती पैनिक बटन लगा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें