World Class Railway Station में मिलती है ये 8 खास सुविधाएं, देखें PHOTOS

World Class Railway Station : किसी भी देश में रेलवे की जरूरत उतनी ही होती है जितनी जरूरत रीढ़ की शरीर में… कहा जाता है कि भारत की अर्थव्यवस्था में बहुत बड़ा रोल निभाता है भारतीय रेलवे.

By Aditya kumar | February 27, 2024 9:57 AM
an image

World Class Railway Station : किसी भी देश में रेलवे की जरूरत उतनी ही होती है जितनी जरूरत रीढ़ की शरीर में… कहा जाता है कि भारत की अर्थव्यवस्था में बहुत बड़ा रोल निभाता है भारतीय रेलवे. रेलवे न केवल यात्रा को आसान और आरामदायक बनाती है, बल्कि इस विविधतापूर्ण देश में विभिन्न संस्कृतियों को एक-दूसरे से जोड़कर भारत को जोड़ने में भी मदद करती है। भारत में हजारों से अधिक रेलवे स्टेशन हैं लेकिन कुछ स्टेशन ज्यादा खास है. जी हां, वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन. आइए जानते है उसकी खासियत कि आखिर वहां क्या खास सुविधा मिलते है.

World Class Railway Station : पूरी तरह से ढका हुआ प्लैटफॉर्म

इन स्टेशनों की सबसे खास यह होती है कि यह पूरी तरह से ढका हुआ होता है. प्लैटफॉर्म को ऊपर से कवर कर दिया जाता है.

World Class Railway Station : तीन लेवल में बने हुए हैं प्लेटफार्म

इन रेलवे स्टेशनों की एक और खास बात ये होती है कि इनके प्लैटफॉर्म तीन लेवल में बने हुए होते है. प्लेटफार्म के स्तर को रेल स्तर से मध्यम स्तर/उच्च स्तर तक बढ़ाया जाता है.

World Class Railway Station: स्टेशन पर वाटर कूलर की सुविधा

आमतौर पर सभी वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन पर वाटर कूलर उपलब्ध होता है. जहां-जहां पाइप से पानी का सप्लाई होता है वहां, ये सुविधा दी जाती है.

World Class Railway Station: स्टेशन पर वाटर कूलर

रिटायरिंग रूम की सुविधा हर वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन पर उपलब्ध है. किसी कारण से अगर कोई व्यक्ति थक जाए और बीमार हो जाये तो उनके लिए ये सुविधा मुहैया कराई जाती है.

World Class Railway Station: शानदार वेटिंग रुम

World Class Railway Station: बाथरुम

World Class Railway Station: पूछताछ केंद्र

World Class Railway Station: खाने पीने की अच्छी व्यवस्था

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version