इस देश के पास है दुनिया का सबसे मजबूत पासपोर्ट, टॉप 10 की लिस्ट देखकर चौंक जाएंगे आप
World Most Powerfull Passport: दुनिया की सबसे मजबूत पासपोर्ट की चर्चा अक्सर हमारे बीच होते रहती है. आज आपको हम सबसे मजबूत पासपोर्ट वाले देश की सूची के बारे में बताएंगे.
By Ayush Raj Dwivedi | April 8, 2025 1:33 PM
World Most Powerfull Passport: हेनली पासपोर्ट इंडेक्स के अनुसार दुनिया के सबसे ताकतवर पासपोर्ट की लिस्ट में एशियाई देशों ने अपनी मजबूत उपस्थिति बनाई है. सिंगापुर का पासपोर्ट दुनिया का सबसे ताकतवर पासपोर्ट बना हुआ है जो इसके धारकों को 195 देशों में वीजा-मुक्त प्रवेश देता है. भारत ने भी अपनी पासपोर्ट रैंकिंग में सुधार किया है और 82वें स्थान पर पहुंच गया है जहां भारत के पासपोर्ट पर 58 देशों में वीजा मुक्त प्रवेश की सुविधा मिलती है.
भारत ने पिछले साल के मुकाबले 2 अंकों की उछाल लगाते हुए इस साल 82वां स्थान हासिल किया. वहीं पाकिस्तान इस बार रैंकिंग में 100वें स्थान पर है. हेनली एंड पार्टनर्स द्वारा प्रकाशित पासपोर्ट इंडेक्स का मूल्यांकन इस आधार पर किया जाता है कि किसी पासपोर्ट धारक को कितने देशों में वीजा के बिना प्रवेश मिलता है.
टॉप 10 ताकतवर पासपोर्ट:
सिंगापुर (195 गंतव्य)
फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, स्पेन (192)
ऑस्ट्रिया, फिनलैंड, आयरलैंड, लक्जमबर्ग, नीदरलैंड, दक्षिण कोरिया, स्वीडन (191)
हेनली पासपोर्ट इंडेक्स 2024 में पाकिस्तान ने अपनी रैंकिंग में सुधार करते हुए 100वें स्थान पर जगह बनाई है. पाकिस्तान के पासपोर्ट पर अब 33 देशों में वीजा-मुक्त प्रवेश मिलता है, जबकि पिछले साल 2023 में यह संख्या 32 थी. पाकिस्तान के पासपोर्ट में इस साल 6 अंकों का सुधार हुआ है, क्योंकि 2023 में यह 106वें स्थान पर था. यह बदलाव पाकिस्तान के लिए एक सकारात्मक संकेत है, और इसने अपने पड़ोसी देशों से अलग रैंकिंग में कुछ सुधार किया है.