World War III: थर्ड वर्ल्ड वार छिड़ा तो कौन देश देगा किसका साथ? क्या रूस-यूक्रेन बनेंगे कारण, किसके पक्ष में रहेगा भारत!

World War III: रूस यूक्रेन के बीच युद्ध और भीषण होता जा रहा है. यूक्रेन की मदद यूरोप के देशों समेत कई नाटो सदस्य देश कर रहे हैं. इससे रूस काफी नाराज है. इस बीच अमेरिका और रूस के बीच भी जुबानी जंग देखने को मिली, ऐसे में कई लोग अंदाज लगा रहे है कि यह संघर्ष अगर जारी रहा तो बड़ी लड़ाई में भी तब्दील हो सकता है.

By Pritish Sahay | June 2, 2025 10:33 PM
an image

World War III: हाल के समय में दुनिया के कई देशों में आपकी तकरार चरम पर है. रूस यूक्रेन के बीच तीन सालों से जंग जारी है. इजराइल भी हमास पर हमलावर है. उसका तुर्की-ईरान समेत कई और देशों से तनाव चल रहा है. भारत पाकिस्तान के बीच भी हाल के दिनों में तनाव काफी बढ़ गया है. चीन अमेरिका के बीच भी मित्रवत संबंध नजर नहीं आ रहा है. दुनिया के कई बड़े देशों के बीच छिड़ी तकरार से कई लोग तीसरे युद्ध विश्व की चर्चा करने लगे हैं.

क्या तीसरे विश्वयुद्ध की बन रही है पृष्ठभूमि?

रूस और यूक्रेन के बीच विनाशकारी युद्ध बीते तीन सालों से जारी है. दोनों देश एक दूसरे पर हमला कर रहे हैं. मिडिल ईस्ट में इजराइल के साथ हमास की सीधी जंग है. इसके अलावा ईरान और तुर्की के साथ भी उसकी तनातनी है. हाल के दिनों में पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध की नौबत आ गई थी. अमेरिका और रूस के बीच बीते दिनों जो बयानबाजी का दौर शुरू हुआ था उससे नफरत की चिंगारी को और हवा मिलने लगी थी. ऐसे में दुनिया के देशों में बड़ी लड़ाई की आशंका गहराने लगी है.

क्या रूस यूक्रेन युद्ध ले सकता है तीसरे विश्वयुद्ध का रूप?

क्या रूस और यूक्रेन के बीच जारी लड़ाई तीसरे विश्वयुद्ध का रूप ले सकता है? इसकी अटकल कई लोग लगा रहे हैं. रूस यूक्रेन युद्ध को लेकर अमेरिका और रूस के बीच बीते दिनों वार-पलटवार का दौर चला था. दरअसल अमेरिका की ओर से बयान दिया था कि यूक्रेन के साथ जंग खत्म नहीं करके रूस आग से खेल रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा था हमारी बात नहीं मानकर वे आग से खेल रहे हैं, रूस के साथ वह कुछ बुरा कर सकते हैं… इसपर रूस ने थर्ड वर्ल्ड वार की धमकी दे दी थी. रूस की सिक्योरिटी काउंसिल के डिप्टी चेयर दिमित्री मेदवेदेव ने कहा कि मैं एक ही बुरी चीज जानता हूं और वो हैं तीसरा विश्वयुद्ध… उम्मीद है कि ट्रंप इसे समझते हैं.

क्या दुनिया फिर दो खेमों में बंटेगी?

1914 और 1939 को पहले और दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान पूरी दुनिया दो खेमों में बंट गई थी. ऐसे में क्या एक बार फिर दुनिया दो खेमों में बंट रही है? हालांकि फिलहाल को ऐसी बात पूरी तरह कोरी कल्पना है, लेकिन रूस यूक्रेन युद्ध के दौरान जिस तरह से नाटो देश और यूरोप के देशों ने यूक्रेन का साथ दिया है उससे साफ है कि ये रूस के खिलाफ है. ऐसे में अगर किसी कारण रूस यूक्रेन की जंग और जोर पकड़ती है और दुनिया के अन्य देश इसमें कूदते हैं तो एक बार फिर दुनिया दो खेमों में बंट सकती है.

क्या नाटो देश और रूस के बीच होगी जंग?

तीसरे विश्वयुद्ध की बात अभी पूरी तरह से परिकल्पना है. इसमें कोई भी सटीकता नहीं है. दरअसल रूस यूक्रेन का संघर्ष जिस तरह गहरा रहा है, और यूरोप के देश यूक्रेन की मदद कर रहे हैं उसे युद्ध के और गहराने का खतरा मंडराने लगा है. सोमवार को रूस और यूक्रेन के बीच बातचीत हुई थी, लेकिन वो महज एक घंटे में खत्म हो गई. ऐसे में फिलहाल तो इस युद्ध में शांति की कोई बात नजर नहीं आ रही है. इसके अलावा राष्ट्रपति पुतिन यूक्रेन में नाटो देशों के दखल से बेहद खफा हैं. पुतिन ने पहले कहा है कि नाटो देशों का हस्तक्षेप विनाश का कारण बन सकता है. इससे पहले भी रूस परमाणु युद्ध की चेतावनी दे चुका है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी कह चुके हैं कि रूस यूक्रेन का संघर्ष तीसरे विश्व युद्ध में बदल सकता है.

भारत किसके साथ खड़ा होगा?

रूस यूक्रेन युद्ध में दुनिया के कुछ देश दो खेमों में बंटे नजर आ रहे हैं. नाटो के सदस्य देश, यूरोप के कई देश यूक्रेन की मदद के लिए खड़े हैं. वहीं उत्तर कोरिया, ईरान और चीन जैसे देश रूस के साथ खड़े हैं. हालांकि भारत अपनी तटस्थ की नीति पर कायम है. रूस भारत का सबसे सच्चा दोस्त कई मौकों पर साबित हुआ है. वहीं रूस-यूक्रेन युद्ध में भारत हमेशा से कूटनीतिक समाधान की वकालत करता आया है. ऐसे में अगर दुनिया के देशों में रूस यूक्रेन को लेकर युद्ध भड़कती है तो भारत के तटस्थ रहने की संभावना अधिक है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version