EXCLUSIVE: पश्चिम बंगाल में दिखने लगा यास चक्रवात का कहर, तिनके जैसे हवा में उड़ने लगे सामान, VIDEO

Yaas Cyclone Update: पश्चिम बंगाल और ओडिशा पर यास चक्रवात का खतरा बढ़ता जा रहा है. बिहार, झारखंड, आंध्रप्रदेश समेत अंडमान निकोबार पर भी यास चक्रवात का असर दिखना शुरू हो गया है. अगर पश्चिम बंगाल की बात करें तो दीघा इलाके में समुद्र में तेज लहरें उठनी शुरू हो चुकी है. इस कारण रिहायशी इलाकों में पानी भर गया है. चक्रवात के कारण समुद्र में तेज लहरें भी उठ रही हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2021 7:19 PM
an image

Yaas Cyclone Update: पश्चिम बंगाल और ओडिशा पर यास चक्रवात का खतरा बढ़ता जा रहा है. बिहार, झारखंड, आंध्रप्रदेश समेत अंडमान निकोबार पर भी यास चक्रवात का असर दिखना शुरू हो गया है. अगर पश्चिम बंगाल की बात करें तो दीघा इलाके में समुद्र में तेज लहरें उठनी शुरू हो चुकी है. इस कारण रिहायशी इलाकों में पानी भर गया है. चक्रवात के कारण समुद्र में तेज लहरें भी उठ रही हैं. मौसम विभाग के मुताबिक 25 मई को बंगाल की उत्तर और दक्षिण मिदनापुर, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, हुगली, हावड़ा में भारी से बहुत भारी बारिश हो रही है. यह 26 मई को और प्रचंड होकर पश्चिम बंगाल के निकट बंगाल की खाड़ी और उत्तरी ओडिशा और बांग्लादेश के तट को पार करेगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version