क्या सच में पीएम बनने जा रहे योगी आदित्यनाथ? पहली बार खुलकर की चर्चा

Yogi Adityanath: कुछ दिनों से योगी आदित्यनाथ को लेकर कई तरह की चर्चा हो रही थी. अब प्रधानमंत्री पद को लेकर सीएम योगी ने सब क्लेयर कर दिया है.

By Ayush Raj Dwivedi | April 1, 2025 10:41 AM
an image

Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री बनने की संभावनाओं पर बड़ा बयान दिया है. पिछले कई दिनों से योगी आदित्यनाथ को लेकर की तरह के कयास लगाए जा रहे थे. उन्होंने स्पष्ट किया कि राजनीति उनके लिए कोई पूर्णकालिक पेशा नहीं है, बल्कि वे एक योगी हैं और फिलहाल उत्तर प्रदेश के लोगों की सेवा कर रहे हैं.

प्रधानमंत्री बनने की अटकलों पर योगी का जवाब

समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि क्या वे भविष्य में देश के प्रधानमंत्री बन सकते हैं. उन्होंने कहा, “देखिए, मैं राज्य का मुख्यमंत्री हूं. पार्टी ने मुझे उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए यहां रखा है और राजनीति मेरे लिए पूर्णकालिक काम नहीं है. फिलहाल हम यहां काम कर रहे हैं, लेकिन असल में मैं एक योगी हूं. जब तक हम यहां हैं, हम काम कर रहे हैं. इसकी भी एक समय सीमा होगी.”

सड़कों पर नमाज पढ़ने की रोक को सही ठहराया

सड़कों पर नमाज पढ़ने पर रोक के फैसले को सही ठहराते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि त्योहार और धार्मिक आयोजनों में अनुशासन होना चाहिए. उन्होंने प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान 66 करोड़ श्रद्धालुओं की उपस्थिति का उदाहरण देते हुए कहा कि इतने बड़े आयोजन के बावजूद कहीं कोई अशांति नहीं हुई.

केंद्रीय नेतृत्व पर क्या बोले सीएम योगी

उन्होंने कहा, “मतभेद का सवाल कहां से आता है? आखिर मैं पार्टी की वजह से ही यहां बैठा हूं. अगर केंद्रीय नेताओं से मेरे मतभेद हैं तो क्या मैं यहां बैठा रहूंगा? दूसरी बात यह है कि (चुनाव) टिकटों का बंटवारा पार्टी के संसदीय बोर्ड द्वारा किया जाता है और सभी मामलों पर संसदीय बोर्ड में चर्चा होती है. मामले उचित जांच के बाद ही वहां पहुंचते हैं. इसलिए बोलने के लिए कोई भी कुछ भी कह सकता है… किसी का मुंह बंद नहीं किया जा सकता.”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version