युवक ने खुद किया पेट का ऑपरेशन
मथुरा के गांव सुनरख निवासी राजा बाबू (32 साल) कई दिनों से पेट दर्द से परेशान था. उसने कई डॉक्टरों से इलाज कराया, लेकिन कोई राहत नहीं मिली. जब दर्द असहनीय हो गया, तो उसने खुद ही सर्जरी करने का फैसला किया. जब दर्द असहनीय हो गया, तो उसने यूट्यूब पर ऑपरेशन करने की विधि देखी और खुद ही सर्जरी करने का फैसला किया.
दर्द बढ़ने पर बची जान
ऑपरेशन के दौरान कुछ देर बाद इंजेक्शन का असर कम हो गया. जिससे उसे तेज दर्द होने लगा. दर्द बढ़ने पर वह कमरे से बाहर निकलकर चीखने-चिल्लाने लगा. यह देखकर परिजन घबरा गए और उसे तुरंत जिला संयुक्त चिकित्सालय ले गए जहां डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं.
पहले भी हो चुका था अपेंडिक्स का ऑपरेशन
राजा बाबू के भतीजे राहुल के अनुसार,करीब 18 साल पहले उसका अपेंडिक्स का ऑपरेशन हुआ था. हाल ही में उसे पेट में फिर से दर्द होने लगा था, लेकिन कोई डॉक्टर उसकी समस्या को सही तरीके से पहचान नहीं पाया. डॉक्टरों का कहना है कि वीडियो देखकर खुद ऑपरेशन करने की कोशिश जानलेवा हो सकती है. बिना उचित चिकित्सा ज्ञान के सर्जरी करने से खून की ज्यादा मात्रा में कमी हो सकती है, संक्रमण हो सकता है और जान भी जा सकती है.
यह भी पढ़ें.. Babu Veer Kunwar Singh: आरा के नायक कुंवर सिंह की निराली थी प्रेम कहानी, जानें कैसे किया अंग्रेजों को पस्त