हाए रे! यूट्यूब देखकर ये क्या कर लिया, दर्द से कहारने लगा युवक

Youtube Self Surgery: यूपी के मथुरा से गजब की रोचक घटना सामने आ रही है. एक व्यक्ति ने यूट्यूब देखकर खुद के पेट का ऑपरेशन कर लिया.

By Ayush Raj Dwivedi | March 21, 2025 6:10 AM
an image

Youtube Self Surgery: यूपी में मथुरा जिले के वृंदावन से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने यूट्यूब वीडियो देखकर खुद ही अपने पेट का ऑपरेशन करने की कोशिश की है. ऑपरेशन के दौरान दर्द बढ़ने पर वह चीखने लगा जिसके बाद परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया.

युवक ने खुद किया पेट का ऑपरेशन

मथुरा के गांव सुनरख निवासी राजा बाबू (32 साल) कई दिनों से पेट दर्द से परेशान था. उसने कई डॉक्टरों से इलाज कराया, लेकिन कोई राहत नहीं मिली. जब दर्द असहनीय हो गया, तो उसने खुद ही सर्जरी करने का फैसला किया. जब दर्द असहनीय हो गया, तो उसने यूट्यूब पर ऑपरेशन करने की विधि देखी और खुद ही सर्जरी करने का फैसला किया.

दर्द बढ़ने पर बची जान

ऑपरेशन के दौरान कुछ देर बाद इंजेक्शन का असर कम हो गया. जिससे उसे तेज दर्द होने लगा. दर्द बढ़ने पर वह कमरे से बाहर निकलकर चीखने-चिल्लाने लगा. यह देखकर परिजन घबरा गए और उसे तुरंत जिला संयुक्त चिकित्सालय ले गए जहां डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं.

पहले भी हो चुका था अपेंडिक्स का ऑपरेशन

राजा बाबू के भतीजे राहुल के अनुसार,करीब 18 साल पहले उसका अपेंडिक्स का ऑपरेशन हुआ था. हाल ही में उसे पेट में फिर से दर्द होने लगा था, लेकिन कोई डॉक्टर उसकी समस्या को सही तरीके से पहचान नहीं पाया. डॉक्टरों का कहना है कि वीडियो देखकर खुद ऑपरेशन करने की कोशिश जानलेवा हो सकती है. बिना उचित चिकित्सा ज्ञान के सर्जरी करने से खून की ज्यादा मात्रा में कमी हो सकती है, संक्रमण हो सकता है और जान भी जा सकती है.

यह भी पढ़ें.. Babu Veer Kunwar Singh: आरा के नायक कुंवर सिंह की निराली थी प्रेम कहानी, जानें कैसे किया अंग्रेजों को पस्त

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version