Home Opinion पटना में जहां-तहां कचरे का ढेर कर सकता है बीमार

पटना में जहां-तहां कचरे का ढेर कर सकता है बीमार

0

पटना शहर में कई जगहों पर कचरे का टीला दिखायी देता है. सरकार भी ध्यान नहीं दे रही है. कचरे में मरे हुए जीव भी फेंक दिये जाते हैं, जो गलत है. कचरे से निकलने वाली दुर्गंध काफी खतरनाक होती है. कचरे में बड़ी मात्रा में पॉलीथिन दिखायी देते हैं. आज भारत में कचरा उठाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद जागरूक कर रहे हैं. चीन से उत्पन्न कोरोना वायरस विश्व में तबाही मचा रखी है.

चीन जो अमेरिका को टक्कर देने वाली आज कोरोना वायरस से हार रही है, जहां चीन हरेक तकनीकी से संपन्न है, लेकिन कोरोना वायरस से जूझ रहा है. अगर पटना के कचरा से अगर कोई वायरस उत्पन्न होता है, तो उस पर काबू पाना मुश्किल हो जायेगा. सरकार को समय रहते कचरे की सफाई व उसे निबटाने की ठोस व्यवस्था करनी चाहिए.

राहुल कुमार, मालपुर (दलसिंहसराय)

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version