केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने 2024-25 फसल वर्ष के लिए कृषि उत्पादन का जो तीसरा अग्रिम अनुमान जारी किया है, उसके मुताबिक, इस अवधि में खाद्यान्न उत्पादन लगभग 6.5 फीसदी बढ़कर 3,539.59 लाख टन हो गया है. इसे अब तक की सर्वाधिक वृद्धि बतायी जा रही है. भारतीय कृषि के लिए यह बड़ी उपलब्धि है. केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान के अनुसार, यह उपलब्धि किसानों की अथक मेहनत, कृषि वैज्ञानिकों की कुशलता, केंद्र सरकार की किसान हितैषी नातियों-योजनाओं और राज्य सरकारों के सहयोग से संभव हो सकी है. धान, गेहूं, मक्का, मूंगफली और सोयाबीन के रिकॉर्ड उत्पादन का अनुमान है. अग्रिम अनुमानों के मुताबिक, 2024-25 में धान उत्पादन 1,490.74 लाख टन (रिकॉर्ड), गेहूं उत्पादन 1,175.07 लाख टन (रिकॉर्ड) और मक्का उत्पादन 422.81 लाख टन (रिकॉर्ड) हुअा है. रिकॉर्ड धान उत्पादन के कारण इस वर्ष चीन को पछाड़ते हुए भारत के शीर्ष धान उत्पादक बनने की संभावना है. पोषक मोटे अनाजों का उत्पादन 621.40 लाख टन अनुमानित है, जो पिछले वर्ष से 52.04 लाख टन अधिक है. जबकि कुल दलहन उत्पादन में करीब 10 लाख टन की वृद्धि हुई है, हालांकि इनमें उड़द का उत्पादन घटा है.
संबंधित खबर
और खबरें