नयी दिल्ली में आयोजित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर वैश्विक साझेदारी शिखर बैठक के बाद जारी घोषणा में कहा गया है कि सदस्य देश कृषि और स्वास्थ्य के क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) के एप्लिकेशन विकसित करने में परस्पर सहयोग करेंगे. इस साझेदारी में अभी 29 देश शामिल हैं. इन देशों के प्रतिनिधियों ने इस पर भी जोर दिया है कि एआइ के विकास में ग्लोबल साउथ की आवश्यकताओं को प्राथमिकता दी जानी चाहिए. हाल के वर्षों में एआइ के क्षेत्र में तेज विकास हुआ है. इस विकास से एक ओर डिजिटल तकनीक में एक बड़ी क्रांति घटित हो रही है, वहीं इसके दुरुपयोग की आशंकाएं भी गहरी होती जा रही हैं. साथ ही, यह चिंता भी बढ़ रही है कि इसका नियंत्रण कुछ हाथों तक सीमित हो सकता है. इसीलिए नयी दिल्ली सम्मेलन की साझा घोषणा में एक वैश्विक फ्रेमवर्क बनाने पर सहमति बनी है ताकि एआइ के मामले में भरोसे और सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके. इसके फायदे सभी को मिले, इस पर भी रजामंदी बनी है. यदि एआइ कृषि उत्पादकता बढ़ाने तथा स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ एवं प्रभावी बनाने में मददगार होता है तथा इन क्षेत्रों से संबंधित एप्लिकेशन सभी देशों को उपलब्ध होते हैं, तो इससे वैश्विक स्तर पर खाद्य सुरक्षा को बड़ा आधार मिलेगा तथा विकासशील देशों में बड़ी आबादी को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी.
संबंधित खबर
और खबरें