LA Olympics 2028: जानें कहां खेला जाएगा अगला ओलंपिक, क्रिकेट भी है शामिल
LA Olympics 2028: साल 2028 में होने वाले ओलंपिक में कुल पांच खेलों को शामिल किया जा रहा है. सभी में सभी खेल प्रेमी जानना चाहते हैं कि अगला ओलंपिक कहां और कब से शुरू होगा. इसके साथ ही वो पांच नए खेल कौन से हैं. तो चलिए जानते हैं इसके बारे में.
By Vaibhaw Vikram | August 14, 2024 1:53 PM
LA Olympics 2028: पेरिस ओलंपिक 2024 का समापन 11 अगस्त को हो गया है. भारत के खाते में इस बार कुल छह पदक आए हैं. जिसमें से एक रजत और पांच कांस्य पदक है. अब सभी की निगाहें अगले ओलंपिक की ओर लग गई है. अगले बार साल 2028 में होने वाला ओलंपिक सब के लिए इस लिए खास है क्योंकि साल 2028 में होने वाले ओलंपिक में कुल पांच खेलों को शामिल किया जा रहा है. जिसमें से तीन खेल ऐसे हैं जिसकी वापसी हो रही है. वहीं दो खेल ऐसे हैं जो पहली बार ओलंपिक में अपनी जगह बनाएंगे. सभी में सभी खेल प्रेमी जानना चाहते हैं कि अगला ओलंपिक कहां और कब से शुरू होगा. इसके साथ ही वो पांच नए खेल कौन से हैं. तो चलिए जानते हैं इसके बारे में.
LA Olympics 2028: कब और कहां खेला जाएगा अगला ओलंपिक
पेरिस के बाद अगला समर ओलंपिक अमेरिका में खेला जाना है. इसका आयोजन 2028 में अमेरिकी शहर लॉस एंजेलिस में किया जाएगा. लॉस एंजेलिस ओलंपिक 2028 की ओपनिंग सेरेमनी 14 जुलाई 2028 को और इसकी क्लोजिंग सेरेमनी 30 जुलाई 2028 को प्रस्तावित है.
IOC Session approves @LA28’s proposal for 5⃣ additional sports:
⚾Baseball/🥎softball, 🏏cricket, 🏈flag football, 🥍lacrosse and ⚫squash have been officially included as additional sports on the programme for the Olympic Games Los Angeles 2028. #LA28pic.twitter.com/y7CLk2UEYx
जैसा की खबर सामने आ रही है कि ब्रेकिंग खेल को लॉस एंजेलिस ओलंपिक 2028 से हटा दिया गया है, जो पेरिस ओलंपिक 2024 में एक नया खेल था. इसके जगह ओलंपिक में पांच अन्य खेलों को शामिल किया गया है. जिसमें से एक क्रिकेट भी है. जैसा की सभी कयास लगा रहे थे कि अगले ओलंपिक में क्रिकेट को भी जगह दी जाएगी. हो बिल्कुल वैसा ही रहा है.
बेसबॉल/सॉफ्टबॉल
फ्लैग फुटबॉल
लाक्रोस (सिक्सेस)
स्क्वैश
टी20 क्रिकेट
LA Olympics 2028: आईओसी के अध्यक्ष ने दी जानकारी
इस बात की जानकारी खुद आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाक ने दी है. अपनी बातों को रखते हुए उन्होंने कहा, ‘इन पांच नए खेलों का चयन अमेरिकी खेल संस्कृति के अनुरूप है और इससे लॉस एंजेलिस ओलंपिक 2028 अलग बनेंगे. इन खेलों को शामिल करने से ओलंपिक आंदोलन को एथलीटों और प्रशंसकों के नए समुदायों से जोड़ने का एक अनूठा अवसर मिलेगा.’