हार के बाद पीवी सिंधु का सामने आया बड़ा बयान, कहा- ‘आज मैं हार गई…’

Paris Olympic 2024: बैडमिंटन में देश की स्टार शटलर पीवी सिंधु ओलंपिक में पदकों की हैट्रिक से चूक गईं और इसके साथ ही उनका पेरिस ओलंपिक 2024 का सफर भी खत्म हो गया. हार के बाद सिंधु का बड़ा बयान सामने आया. तो चलिए जानते हैं उन्होंने क्या कहा.

By Vaibhaw Vikram | August 2, 2024 8:48 AM
an image

Paris Olympic 2024 के छठे दिन जहां भारत को शूटिंग में एक और पदक मिली. वहीं दूसरी तरफ बैडमिंटन में देश को निराशा हाथ लगी. बैडमिंटन में भारत की महिला और पुरुष टीम हार कर मेडल की रेस से बाहर हो गई. बैडमिंटन में देश की स्टार शटलर पीवी सिंधु ओलंपिक में पदकों की हैट्रिक से चूक गईं और इसके साथ ही उनका पेरिस ओलंपिक 2024 का सफर भी खत्म हो गया.

Table of Contents

Paris Olympic 2024: हैट्रिक से चूकीं पीवी सिंधु

भारत को ओलंपिक में छठे दिन के अंत में एक बड़ा झटका लगा. देश की स्टार शटलर पीवी सिंधु का पेरिस ओलंपिक 2024 का सफर राउंड ऑफ 16 में ही खत्म हो गया. सिंधु को चीन की छठी सीड ही बिंगजियाओ ने सीधे सेटों में 21-19, 21-14 से हरा दिया. ये पहला ओलंपिक है जहां सिंधु पदक जीते बिना ही बाहर हो गई है. इससे पहले उन्होंने रियो 2016 में सिल्वर और टोक्यो 2020 में ब्रॉन्ज मेडल जीता था.

Paris Olympic 2024: आज मैं हार गई: पीवी सिंधु

मुकाबले में पीवी सिंधु ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शुरुआती बढ़त बनाई. सिंधु ने 12-12 और फिर 19-19 की बराबरी की, लेकिन अंत में बिंगजियाओ ने पहला सेट 21-19 से अपने नाम कर लिया. दूसरे सेट में भी सिंधु ने वापसी की कोशिश की, लेकिन जियाओ का दबदबा रहा और उन्होंने सेट 21-14 से जीत लिया. हार के बाद पीवी सिंधु ने कहा, ‘यह निराशाजनक है. एक जीतेगा और एक हारेगा, और आज मैं हार गई..,’ अपनी बातों को आगे कहते हुए सिंधु ने कहा, ‘मुझे अपनी गलतियों पर नियंत्रण रखना चाहिए था. खासकर दूसरे गेम में मुझे यही महसूस हुआ. यह दुखद है कि मैं इसे जीत में नहीं बदल सकी, पहले गेम में एक समय स्कोर 19-19 था.’

ALSO READ: Paris Olympic 2024: 7वें दिन भारत की झोली में आ सकते हैं दो पदक, देखें शेड्यूल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version