Paris Olympics 2024 में ओवरवेट होने की वजह से डिसक्वालीफाई हो चुकी भारतीय रेसलर विनेश फोगाट ने कुश्ती को अलविदा कह दिया. उन्हें कुश्ती से संन्यास लेने के ऐलान करने के बाद पूरे भारत को चौंका दिया. इस फैसले के बाद ताऊ महावीर फोगाट ने विनेश से फैसला वापस लेने की बात कही थी और अब उनकी बहन बबीता फोगाट ने भी कहा कि हमें इस फैसले से दुख हुआ है. वहीं विनेश फोगाट ने से डिसक्वालीफाई होने के बाद सिल्वर मेडल दिए जाने की अपील की थी. उन्होंने खेलों की मध्यस्थता करने वाले न्यायालय से गुहार लगाई कि उन्हें सिल्वर मेडल दिया जाए. इस मामले की सुनवाई के लिए अब तक कई बार टाइम दिया जा चुका है, लेकिन अब बताया जा रहा है कि विनेश को सिल्वर मेडल देने की मांग पर सुनवाई 9 अगस्त को होगी. बता दें कि CAS ने विनेश फोगाट की अपील को स्वीकार कर लिया था और भारतीय पहलवान को अपना वकील नियुक्त करने के लिए कहा था.
संबंधित खबर
और खबरें