Paris Olympics 2024 में आज (6 अगस्त) भारतीय हॉकी टीम अपना सेमीफाइनल मुकाबला खेलने के लिए मैदान में उतरेगी. सेमीफाइनल मैच में भारत का सामना जर्मनी के साथ है. भारत ने क्वार्टर फाइनल मैच में ग्रेट ब्रिटेन टीम को हराकर अपनी जगह सेमीफाइनल में पक्की की है. बता दें, भारतीय हॉकी टीम ओलंपिक में 44 साल बाद सूखा खत्म करने के करीब है. जैसा की हम सभी जान रहे हैं कि टोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक मैच में जर्मनी की पेनल्टी बचाकर भारत को 41 साल बाद पदक दिलाने वाले नायक श्रीजेश एक बार फिर जीत के सूत्रधार बने थे.
Table of Contents
- Paris Olympics 2024: भारतीय हॉकी टीम खत्म करेगी 44 साल का सूखा
- Paris Olympics 2024: अमित रोहिदास नहीं खेलेंगे सेमीफाइनल मुकाबला
- Paris Olympics 2024: दूसरे क्वार्टर में मिला अमित को रेड कार्ड
- Paris Olympics 2024: इतने बजे से शुरू होगा मुकाबला
- Paris Olympics 2024: हॉकी सेमीफाइनल शेड्यूल
Paris Olympics 2024: भारतीय हॉकी टीम खत्म करेगी 44 साल का सूखा
आपकी जानकारी के लिए बता दें, भारतीय हॉकी टीम के गोलकीपर श्रीजेश का यह आखिरी टूर्नामेंट है. भारतीय टीम उनकी विदाई स्वर्ण पदक के साथ करना चाहेगी. भारत ने आठ ओलंपिक स्वर्ण में से आखिरी 1980 में मास्को में जीता था और अब पेरिस में उसके पास 44 साल बाद इतिहास रचने का मौका है. सेमीफाइनल जीतने पर भारत का रजत तो पक्का हो जाएगा जो अंतिम बार उसने 1960 में रोम में जीता था.
High-Stakes Clash! The stage is set for an epic Semi-Final match as India’s finest take on Germany. Let’s cheer loud and proud for our boys. 🇮🇳
— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 6, 2024
🇮🇳 🆚 🇩🇪
⏰ 10:30 PM (IST)
Venue : Stade Yves Du-Manoir, Paris@CMO_Odisha @IndiaSports @Media_SAI@sports_odisha @Limca_Official… pic.twitter.com/36eHllNOW2
Paris Olympics 2024: अमित रोहिदास नहीं खेलेंगे सेमीफाइनल मुकाबला
भारतीय टीम के स्टार डिफेंडर खिलाड़ी अमित रोहिदास मंगलवार को होने वाले सेमीफाइनल मैच में नहीं खेल पाएंगे क्योंकि उन पर लगाए गए एक मैच के निलंबन के खिलाफ दायर की गई हॉकी इंडिया की अपील को एफआईएच ने खारिज कर दिया है. रोहिदास को ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ रविवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल मैच के दौरान रेड कार्ड मिला था जिसके कारण एफआईएच ने उन्हें एक मैच के लिए निलंबित कर दिया था. अमित रोहिदास का नहीं खेलना भारतीय टीम के लिए मुश्किले बढ़ा दिया है. भारतीय हॉकी टीम ने क्वार्टर फाइनल मैच में भी 43 मिनट अमित के बिना ही खेला था.
Paris Olympics 2024: दूसरे क्वार्टर में मिला अमित को रेड कार्ड
मैच का दूसरा क्वार्टर विवादों से भरा रहा. खेल के 17वें मिनट में भारतीय खिलाड़ी अमित रोहिदास को रेड कार्ड मिला. यानी बाकी के 43 मिनट भारतीय हॉकी टीम ने केवल 10 खिलाड़ियों के साथ खेली. मैच में 17वें मिनट पर अनजाने में अमित की स्टिक विल कैललन के चेहरे पर लगी थी. ऐसे में जर्मनी के वीडियो अंपायर का मानना था कि अमित ने जानबूझकर ऐसा किया है. ऐसे में मैदानी अंपायर ने वीडियो अंपायर की सलाह पर अमित को रेड कार्ड दिखा दिया. भारतीय खिलाड़ियों का मानना था कि ये जानबूझकर नहीं हुआ है. वीडियो अंपायर यदि येलो कार्ड देते तो ज्यादा उचित होता.
Paris Olympics 2024: इतने बजे से शुरू होगा मुकाबला
आपकी जानकारी के लिए बता दें, भारतीय हॉकी टीम और जर्मनी के बीच सेमीफाइनल मुकाबला भारतीय समयानुसार रात साढ़े 10 बजे शुरू होगा, जबकि नीदरलैंड और स्पेन के बीच पहला सेमीफाइनल शाम साढ़े 5 बजे शुरू होगा. भारतीय हॉकी टीम की नजरें 1980 के बाद पहली बार ओलंपिक के फाइनल में जगह बनाने पर होगी. बता दें, हॉकी में भारत कुल 12 ओलंपिक मेडल जीत चुका है, जिसमें 8 गोल्ड शामिल है। भारत आखिरी गोल्ड मेडल 1980 में ही जीता था, इसके बाद कभी टीम फाइनल में नहीं पहुंच पाई.
Paris Olympics 2024: हॉकी सेमीफाइनल शेड्यूल
- नीदरलैंड वर्सेस स्पेन, 6 अगस्त शाम 5:30 बजे से
- इंडिया वर्सेस जर्मनी, 6 अगस्त रात 10:30 बजे से
Taapsee Pannu ने इमान खलीफ का बचाव किया: लिंग योग्यता बहस ने नया जोर पकड़ा
तारक मेहता के जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी ने ओलंपिक पदक विजेता अमन सहरावत से की मुलाकात, गिफ्ट किया ‘जलेबी फाफड़ा’
Vinesh Phogat को इस वजह से नहीं दिया गया सिल्वर मेडल, CAS ने बताई वजह
Neeraj Chopra के साथ क्या हुई थी बात, मनु भाकर की मां ने खुद उठाया राज से पर्दा, कहा- ‘जब मैं उनसे…’