Paris Olympics 2024 में आज (6 अगस्त) भारतीय हॉकी टीम अपना सेमीफाइनल मुकाबला खेलने के लिए मैदान में उतरेगी. सेमीफाइनल मैच में भारत का सामना जर्मनी के साथ है. भारत ने क्वार्टर फाइनल मैच में ग्रेट ब्रिटेन टीम को हराकर अपनी जगह सेमीफाइनल में पक्की की. आपकी जानकारी के लिए बता दें, जर्मनी वर्ल्ड रैंकिंग में दूसरे स्थान पर है. वहीं भारत वर्ल्ड रैंकिंग में पांचवें स्थान पर है. तो चलिए मैच से पहले जानते हैं, दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़ें कौन रहा है किस पर भारी.
Table of Contents
- Paris Olympics 2024: हेड टू हेड रिकॉर्ड
- Paris Olympics 2024: रोमांचक मुकाबले की उम्मीद
- Paris Olympics 2024: इतने बजे से शुरू होगा मुकाबला
- Paris Olympics 2024: हॉकी सेमीफाइनल शेड्यूल
Paris Olympics 2024: हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारतीय हॉकी टीम और जर्मनी के बीच अब तक 105 मैच खेले गए हैं, जिसमें जर्मनी ने भारत पर बढ़त बनाई हुई है. जर्मनी ने 105 में से 53 मैच अपने नाम किए हैं. वहीं 25 मैच में भारत को जीत मिली है और 27 मैच ड्रॉ रहे हैं. इन मैचों में भारत ने 174 गोल किए हैं जबकि जर्मनी ने 227 गोल किए हैं. इन दोनों दिग्गजों के बीच हाल के दिनों में सबसे मशहूर मुकाबला टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक का मैच था. मैच के अंतिम समय में श्रीजेश द्वारा पीसी से किए गए आखिरी क्षणों के स्टॉप की बदौलत भारत ने 5-4 से रोमांचक जीत हासिल की थी. इन दोनों टीमों के बीच पिछले 6 मुकाबलों में से 5 में भारत ने जीत हासिल की है. दोनों के बीच आखिरी मैच FIH प्रो लीग में हुआ था, जहां जर्मनी ने 3-2 से जीत दर्ज की थी. बात करें ओलंपिक के बारे में तो दोनों देशों के बीच कुल 12 मुकाबले खेले गए हैं. जहां टीम इंडिया ने 5 और जर्मनी ने 4 मैच जीते हैं. वहीं तीन मैच ड्रॉ रहे हैं.
It's semi-final time!
— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 5, 2024
India face Germany in a high-stakes clash.
See the lineup and get ready for an intense match filled with drama and action as our boys strive for victory! 💪🏻
🇮🇳 🆚 🇩🇪
🗓️ 6 August
⏰ 10:30 PM@CMO_Odisha @IndiaSports @Media_SAI@sports_odisha… pic.twitter.com/QBkfsgjTrG
Paris Olympics 2024: रोमांचक मुकाबले की उम्मीद
सभी कयास लगा रहे हैं कि भारत और जर्मनी के बीच होने वाला सेमीफाइनल मुकाबला रोमांच से भरा होगा. वहीं बात जब नॉकआउट मैचों की आती है तो भारत और जर्मनी का इतिहास काफी पुराना है. दोनों टीमों के बीच कई रोमांचक मुकाबले खेले गए हैं. भारत ने ओलंपिक 2020 में जर्मनी को ही हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था. ऐसे में आइए जानते हैं कि टीम इंडिया का रिकॉर्ड जर्मनी के खिलाफ कैसा रहा है. वहीं ओलंपिक के इतिहास में कौन किस पर भारी है.
Paris Olympics 2024: इतने बजे से शुरू होगा मुकाबला
आपकी जानकारी के लिए बता दें, भारतीय हॉकी टीम और जर्मनी के बीच सेमीफाइनल मुकाबला भारतीय समयानुसार रात साढ़े 10 बजे शुरू होगा, जबकि नीदरलैंड और स्पेन के बीच पहला सेमीफाइनल शाम साढ़े 5 बजे शुरू होगा. भारतीय हॉकी टीम की नजरें 1980 के बाद पहली बार ओलंपिक के फाइनल में जगह बनाने पर होगी. बता दें, हॉकी में भारत कुल 12 ओलंपिक मेडल जीत चुका है, जिसमें 8 गोल्ड शामिल है। भारत आखिरी गोल्ड मेडल 1980 में ही जीता था, इसके बाद कभी टीम फाइनल में नहीं पहुंच पाई.
Paris Olympics 2024: हॉकी सेमीफाइनल शेड्यूल
- नीदरलैंड वर्सेस स्पेन, 6 अगस्त शाम 5:30 बजे से
- इंडिया वर्सेस जर्मनी, 6 अगस्त रात 10:30 बजे से
Taapsee Pannu ने इमान खलीफ का बचाव किया: लिंग योग्यता बहस ने नया जोर पकड़ा
तारक मेहता के जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी ने ओलंपिक पदक विजेता अमन सहरावत से की मुलाकात, गिफ्ट किया ‘जलेबी फाफड़ा’
Vinesh Phogat को इस वजह से नहीं दिया गया सिल्वर मेडल, CAS ने बताई वजह
Neeraj Chopra के साथ क्या हुई थी बात, मनु भाकर की मां ने खुद उठाया राज से पर्दा, कहा- ‘जब मैं उनसे…’