Paris Olympics 2024 का समापन हो गया है. सभी खिलाड़ी आज (13 अगस्त) भारत वापस आ गए हैं. इस बार भारत ने 6 पदक अपने नाम किया है. भारत को एक भी स्वर्ण पदक हाथ नहीं लगा है. भारत की झोली में 5 कांस्य और एक रजत पदक आए हैं. भारत के तरफ से इस बार 117 एथलीटों ने ओलंपिक में भाग लिया था. भारतीय एथलीटों का दिल्ली एयरपोर्ट में भव्य स्वागत किया गया है. खिलाड़ियों के स्वागत के लिए दिल्ली अरिपोर्ट के बाहर फैंस की भीड़ देखने को मिल रही है. सभी भारत माता की जय के नारे लगा रहे हैं.
Table of Contents
- Paris Olympics 2024: भारत की झोली में आए छह पदक
- Paris Olympics 2024: नीरज नहीं लौटे भारत
- Paris Olympics 2024: ये भारतीय खिलाड़ी स्वदेश लौटे
- Paris Olympics 2024: भारतीय हॉकी टीम
Paris Olympics 2024: भारत की झोली में आए छह पदक
जैसा की हम सभी जान रहे हैं कि पेरिस ओलंपिक में भारत ने छह पदक अपने नाम किया है. भारत को पहला पदक महिला शूटर मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में दिलाया था. फिर मनु भाकर-सरबजोत सिंह की जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता. इसके बाद स्वप्निल कुसाले ने ब्रॉन्ज मेडल मेन्स 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में अपने नाम किया. वहीं भारतीय हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत को चौथा पदक दिलाया. इसके बाद नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो में सिल्वर मेडल जीता. वहीं पहलवान अमन सहरावत ने 57 किग्रा कुश्ती में ब्रॉन्ज जीतकर छठा मेडल दिलाया.
#WATCH | Players from India's #Bronze medal-winning Men's Hockey Team arrive in Delhi; receive a warm welcome from their families and others.
— ANI (@ANI) August 13, 2024
Visuals from Delhi airport. pic.twitter.com/hmlkiuRiIQ
Paris Olympics 2024: नीरज नहीं लौटे भारत
भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा भारत वापस नहीं आए हैं. दरअसल नीरज को मेडिकल एडवाइस पर जर्मनी जाना पड़ा. नीरज चोपड़ा को हार्निया की शिकायत है, जिसके कारण उन्हें जर्मनी जाना पड़ा है. इस बात की जानकारी खुद नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीतने के बाद की थी कि वह ग्रोइन की समस्या के चलते काफी कम टूर्नामेंट में हिस्सा ले पा रहे हैं. उन्होंने इस दौरान सर्जरी को लेकर भी बात कही थी. संभावना जताई जा रही है कि नीरज जर्मनी में रहते हुए ही हार्निया की सर्जरी कराएंगे.
#WATCH | Delhi: India's #Bronze medal-winning Men's Hockey team member Sumit Valmiki says, "It feels great. Entire India is sending us its love…You can see the atmosphere across the country…Love us more, we will perform even better."
— ANI (@ANI) August 13, 2024
On PR Sreejesh, he says, "Sreejesh gave… pic.twitter.com/4powo0eSs4
Paris Olympics 2024: ये भारतीय खिलाड़ी स्वदेश लौटे
आपकी जानकारी के लिए बता दें, हॉकी के दिग्गज विकेटकीपर खिलाड़ी पीआर श्रीजेश भी भारत लौट आए हैं. हॉकी खिलाड़ियों में श्रीजेश के अलावा अमित रोहिदास, सुमित, राज कुमार पाल, अभिषेक, सुखजीत सिंह, संजय भी एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए. दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत हुआ. ढोल की थाप पर जमकर लोग जश्न मनाते हुए भी नजर आए. इससे पहले 11 अगस्त को भारतीय हॉकी टीम के पंजाब से जुड़े खिलाड़ी अमृतसर लौटे थे.
Paris Olympics 2024: भारतीय हॉकी टीम
- गोलकीपर: पी आर श्रीजेश.
- डिफेंडर: जरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास (सेमीफाइनल से बाहर), हरमनप्रीत सिंह, सुमित, संजय.
- मिडफील्डर: राजकुमार पाल, शमशेर सिंह, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, विवेक सागर प्रसाद.
- फॉरवर्ड: अभिषेक, सुखजीत सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, मंदीप सिंह, गुरजंत सिंह.
- वैकल्पिक खिलाड़ी : नीलकांत शर्मा, जुगराज सिंह, कृष्ण बहादुर पाठक
Taapsee Pannu ने इमान खलीफ का बचाव किया: लिंग योग्यता बहस ने नया जोर पकड़ा
तारक मेहता के जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी ने ओलंपिक पदक विजेता अमन सहरावत से की मुलाकात, गिफ्ट किया ‘जलेबी फाफड़ा’
Vinesh Phogat को इस वजह से नहीं दिया गया सिल्वर मेडल, CAS ने बताई वजह
Neeraj Chopra के साथ क्या हुई थी बात, मनु भाकर की मां ने खुद उठाया राज से पर्दा, कहा- ‘जब मैं उनसे…’