Paris Olympics 2024 में भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने अपनी जगह फाइनल में पक्की कर ली है. मुकाबले में उन्होंने पहले प्रयास में 89.34 का थ्रो फेंका. इसके साथ ही उन्होंने फाइनल में अपनी जगह बना ली है. नीरज का यह इस सीजन का बेस्ट थ्रो है. नीरज ने टोक्यो ओलंपिक में थ्रो 87.58 दूरी पर फेंका था. आपकी जानकारी के लिए बता दें, नीरज के बाद पाकिस्तान के अरशद नदीम ने भी फाइनल में जगह पक्की कर ली है. उन्होंने अपने पहले प्रयास में 86.59 थ्रो किया है.
Table of Contents
- Paris Olympics 2024: टोक्यो ओलंपिक में नीरज ने किया था कमाल
- Paris Olympics 2024: ये है नीरज का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रयास
- Paris Olympics 2024: डायमंड लीग चैंपियन बनने वाले पहले भारतीय हैं नीरज चोपड़ा
- Paris Olympics 2024: एशियन गेम्स 2023 में जीता स्वर्ण पदक
Paris Olympics 2024: टोक्यो ओलंपिक में नीरज ने किया था कमाल
जैसा की हम सभी जानते हैं कि टोक्यो ओलंपिक 2020 की पुरुष भाला फेंक स्पर्धा में जिस वक्त नीरज चोपड़ा ने अपना आखिरी थ्रो फेंका, ठीक उसी पल से उन्होंने इतिहास के पन्नों में अपनी कामयाबी को दर्ज कराने के लिए एक और जगह पक्की कर ली. 87.58 मीटर के अपने दूसरे थ्रो के साथ उन्होंने टोक्यो ओलंपिक खेल में स्वर्ण पदक जीता और इसी के साथ नीरज चोपड़ा ओलंपिक में पदक जीतने वाले पहले भारतीय ट्रैक एंड फील्ड एथलीट बन गए. टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा के स्वर्ण पदक ने भारतीय एथलेटिक्स के लिए एक नए युग की शुरुआत की है. बीजिंग 2008 में निशानेबाज अभिनव बिंद्रा की 10 मीटर एयर राइफल जीत के बाद यह ओलंपिक में भारत का दूसरा ओलंपिक स्वर्ण पदक था.
NEERAJ CHOPRA QUALIFIED FOR FINALS 89.34mpic.twitter.com/gZKxGCivIq
— The Khel India (@TheKhelIndia) August 6, 2024
Paris Olympics 2024: ये है नीरज का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रयास
नीरज चोपड़ा का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रयास 30 जून, 2022 को स्वीडन में स्टॉकहोम डायमंड लीग 2022 में आया, जहां उन्होंने अपने सर्वश्रेष्ठ 89.94 मीटर के अपने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड को स्थापित करने के साथ ही एक नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया.
Paris Olympics 2024: डायमंड लीग चैंपियन बनने वाले पहले भारतीय हैं नीरज चोपड़ा
साल 2022 के सितंबर महीने में खेले गए ज्यूरिख डायमंड लीग के फाइनल मुकाबले में नीरज ने शदनार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की. इस जीत के साथ नीरज ने इतिहास रच दिया. नीरज ने मुकाबले में टोक्यो 2020 के रजत पदक विजेता और 2016 के चैंपियन जैकब वाडलेच को हराकर 88.44 मीटर का सर्वश्रेष्ठ थ्रो रिकॉर्ड किया. मौजूदा यूरोपीय चैंपियन जर्मनी के जूलियन वेबर 83.73 मीटर थ्रो के साथ तीसरे स्थान पर रहे.
Paris Olympics 2024: एशियन गेम्स 2023 में जीता स्वर्ण पदक
साल 2023 में चीन के हांगझोऊ शहर में हुए एशियन गेम्स में भी नीरज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता था. नीरज ने अपने चौथे प्रयास में सीजन का सर्वश्रेष्ठ 88.88 मीटर थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता और एक नया रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया. इससे पहले भारतीय भाला फेंक खिलाड़ी ने जकार्ता 2018 में स्वर्ण पदक जीता था. यह कॉन्टिनेंटल मीट में भारतीय भाला फेंक खिलाड़ी का दूसरा स्वर्ण पदक था. नीरज ने अपने हमवतन भाला फेंक किशोर जेना को पछाड़ दिया. किशोर कुमार जेना ने 87.54 मीटर थ्रो के साथ रजत पदक जीता.
Taapsee Pannu ने इमान खलीफ का बचाव किया: लिंग योग्यता बहस ने नया जोर पकड़ा
तारक मेहता के जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी ने ओलंपिक पदक विजेता अमन सहरावत से की मुलाकात, गिफ्ट किया ‘जलेबी फाफड़ा’
Vinesh Phogat को इस वजह से नहीं दिया गया सिल्वर मेडल, CAS ने बताई वजह
Neeraj Chopra के साथ क्या हुई थी बात, मनु भाकर की मां ने खुद उठाया राज से पर्दा, कहा- ‘जब मैं उनसे…’