Paris Olympic 2024: रूसी चेस खिलाड़ी अमीना ने प्रतिद्वंद्वी को दिया जहर

Paris Olympic 2024: रूस की एक खूबसूरत शतरंज की खिलाड़ी पर अपनी ही विरोधी महिला खिलाड़ी को जहर देने का आरोप लग रहा है. उस महिला खिलाड़ी को अरेस्ट कर लिया गया है.

By Prabhat Khabar | August 11, 2024 2:25 PM
an image

Paris Olympic 2024: रूस की एक खूबसूरत शतरंज की खिलाड़ी पर अपनी ही विरोधी महिला खिलाड़ी को जहर देने का आरोप लग रहा है. उस महिला खिलाड़ी को अरेस्ट कर लिया गया है. आरोपी रूसी खिलाड़ी का नाम अमीना अबकारोवा है, जिन्हें उसने जहर दिया था, वह उनके बचपन की प्रतिद्वंद्वी उमायगनत उस्मानोवा थीं. इस मामले में एक सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है, जिसमें आरोपी खिलाड़ी मैच शुरू होने से पहले कमरे में आयीं और अपने प्रतिद्वंद्वी की टेबल पर पूरे बोर्ड और चेस के मोहरों पर मर्करी लगाती दिखीं.

Table of Contents

Paris Olympic 2024: चेस बोर्ड पर तरल पदार्थ डालती दिखीं

पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया, जिसमें अबकारोवा टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले उस्मानोवा की टेबल के पास गयी और अपने बैग से एक शीशी निकाली और तरल पदार्थ उस्मानोवा के शतरंज बोर्ड पर डाल दिया.

Paris Olympic 2024: उस्मानोवा को अस्पताल ले गये

बयान में कहा गया कि उस्मानोवा टूर्नामेंट के दौरान बीमार पड़ गयी थीं और उन्हें चिकित्सा सहायता की जरूरत पड़ी. अबकारोवा को बाद में हिरासत में लिया गया. इस घटना ने दागिस्तान के खेल मंत्री सजीदा सझिदोवा का ध्यान भी खींचा. मिरर यूएस के साथ बातचीत में, सझिदोवा ने कहा कि कई अन्य लोगों की तरह मैं भी हैरान हूं और अमीना अबाकारोवा जैसे अनुभवी प्रतियोगी के इरादे समझ से बाहर हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version