अभिषेक बच्चन संग तलाक की खबरों के बीच ऐश्वर्या राय बच्चन ने किया ये काम, खुशी से झूमे अमिताभ बच्चन और आराध्या

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन कुछ समय से खबरों में बने हुए है. रिपोर्ट्स में बाताया जा रहा है कि दोनों के रिश्ते में दरार आ गई है. इन सबके बीच बच्चन परिवार एक बार फिर से साथ में दिखा. हाल ही में एक मैच के दौरान, ऐश्वर्या, अमिताभ बच्चन, आराध्या बच्चन और अभिषेक साथ में नजर आए.

By Divya Keshri | January 8, 2024 4:41 PM
an image

बीते कुछ समय से खबर आ रही है कि बच्चन परिवार से ऐश्वर्या राय दूर रह रही है. रिपोर्ट्स में बताया जा रहा था कि एक्ट्रेस जलसा में नहीं रहती. वो अपनी बेटी के साथ अलग घर में रहती है.

कहा जा रहा था कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के रिश्ते में दरार आ गई है. कुछ समय पहले एक्टर के हाथ में उनकी शादी वाली रिंग नहीं दिखी. जिसके बाद फैंस कयास लगाने लगे कि कही दोनों तलाक तो नहीं ले रहे. हालांकि कपल की तरफ से इसपर कुछ कहा नहीं गया है.

इन खबरों के बीच धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक समारोह में अमिताभ बच्चन अपनी पोती आराध्या बच्चन का परफॉर्मेंस देखने गए थे. इसमें ऐश्वर्या और अभिषेक भी नजर आए थे.

शनिवार की रात ऐश्वर्या, अमिताभ और आराध्या ने मुंबई के सरदार वल्लभभाई पटेल इंडोर स्टेडियम में कबड्डी मैच में भाग लिया. वे अभिषेक और अमिताभ बच्चन के साथ बैठे दिखे.

ऐश्वर्या, अभिषेक, अमिताभ और आराध्या ने जयपुर पिंक पैंथर्स की जर्सी पहनी हुई थी. ऐश्वर्या को अपने ससुराल वालों के साथ ऐसे देखकर फैंस को राहत मिली कि उनके और अभिषेक के तलाक की अफवाहें झूठी थी.

जैसे ही मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स ने Mumbai leg को हराया, वैसे ही खुशी से ऐश्वर्या, अमिताभ, आराध्या और अभिषेक के चेहरे खुशी से चमक उठे. सभी अपनी सीट से उठकर अपनी टीम को चियर करने लगे.

अमिताभ के साथ ऐश्वर्या और आराध्या मैच देखते हुए काफी खुश दिखी. उनके चेहरे के भाव बता रहे थे कि उनके परिवार के बीच कोई अनबन नहीं है और वो लोग सब खुश है.

बता दें कि टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी में काफी समय से परेशानी चल रही है, लेकिन वे अपनी बेटी आराध्या की खातिर एक साथ हैं. हालांकि लेटेस्ट वीडियो को देखकर उनके फैंस जरूर खुश होंगे.

अभिषेक-ऐश्वर्या ने 20 अप्रैल 2007 को शादी की थी. शादी की तसवीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. शादी के चार साल बाद दोनों माता-पिता बने और उनकी बेटी का नाम आराध्या है.

वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिषेक आखिरी बार फिल्म घूमर में नजर आए थे. फिल्म में वो एक क्रिकेट कोच के रोल में दिखे थे और इसमें सयामी खेर भी थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version