Indian Railways: रेलवे में कौन सा सबसे बड़ा पद होता है? क्‍या आपको पता है

Indian Railways रेलवे में सबसे बड़ा पद चेयरमैन का होता है.यह पद भारत सरकार के सचिव के समकक्ष होता है. पूरे रेलवे के नेटवर्क की देखरेख की जिम्मेदारी चेयरमैन की होती है.इस पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को देश का नागरिक होना चाहिए. इसके साथ ही रेलवे में 20 साल का अनुभव होना जरूरी है.उम्‍मीदवार के पास इंजीनियरिंग, इकोनॉम‍िक्‍स या संबंधित फील्‍ड में डिग्री होना जरूरी है.

By RajeshKumar Ojha | March 22, 2025 4:08 PM
an image

Indian Railways भारतीय रेल दुनिया में सबसे बड़े रेल नेटवर्कों में से एक है.प्रतिदिन इसपर लाखों यात्री सफर करते हैं. करीब 160 साल से भी ज्यादा का इसका अपना इतिहास है. लेकिन, क्या आपको पता है रेलवे का सबसे बड़ा अधिकारी कौन होता है?

कौन होता है रेलवे का सबसे बड़ा अघिकारी

रेलवे के विशाल कार्यबल और विशाल इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर की देख रेख करने और ये सब कुछ सुचारू रूप से ऑपरेट होता रहे इसके लिए रेलवे में कई लाख लोग काम करते हैं. लेकिन, इसमें काम करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों पर भी निगरानी के लिए एक बड़ा अधिकारी होता है.जिसके मजबूत नेतृत्व में ही रेलवे अपना सारा काम सुचारू से करता है. मैं अपने इस लेख में आपको इंड‍ियन रेलवे के सर्वोच्च पद, उसकी जिम्मेदारियों, योग्यता, चयन और सैलरी से जुड़ी जानकारी देंगे.

आर्थिक विकास में रेलवे की अहम भूमिका

देश के विकास में रेलवे की लंबे समय से अहम भूम‍िका न‍िभा है. यात्रियों के लिए ट्रांसपोर्टेशन के साथ मालों के एक जगह से दूसरे जगह पहुंचाने में इसकी अहम भूमिका होती है. इसके साथ ही आर्थिक विकास में भी इसका अहम योगदान होता है. भारतीय रेलवे देश की सांस्कृतिक विविधता को दर्शाती है. इसका नेटवर्क देश के अंदर काफी जटिल है.

चेयरमैन की क्या होती है भूमिका

रेलवे में सबसे बड़ा पद चेयरमैन का होता है. चेयरमैन के पद को रेलवे में सर्वोच्च माना जाता है. यह पद भारत सरकार के सचिव के समकक्ष होता है. पूरे रेलवे के नेटवर्क की देखरेख के लिए यह जिम्मेदार होता है.

ये भी पढ़ें.. Bihar Assembly Election 2025: कांग्रेस ने राजेश कुमार को क्यों सौंपी बिहार की कमान?

ये भी पढ़ें.. Bihar Assembly Election 2025: बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बदले गए, राजेश कुमार को मिली बड़ी जिम्मेवारी

ये भी पढ़ें.. Bihar Assembly Election 2025: पटना की सड़कों पर कन्हैया कुमार के लगे पोस्टर, कांग्रेस में बढ़ी हलचल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version