कौन बनेगा करोड़पति साल 2000 में शुरू हुआ था और तब से ही इसे सदी के महानायक अमिताभ बच्चन होस्ट कर रहे हैं. बिग बी का ये क्विज शो दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है.
कौन बनेगा करोड़पति के 15वें सीजन का समापन करते समय अमिताभ बच्चन की आंखों में आंसू आ गए. बिग बी दर्शकों और फैंस से कहते है, ‘देवी और सज्जनों अब हम जा रहे हैं और कल स ये मंच अब नहीं सजेगा.
अमिताभ बच्चन कहते है, अपनों से यह क पाना कि कल से हम यहां नहीं आ पाएंगे, ना तो कहने की हिम्मत होती और ना ही कहने का मन होता है. मैं अमिताभ बच्चन इस दौर के लिए, इस मंच से आखिरी बार कने जा रहा हूं…शुभरात्री.’
उसके बाद ऑडियंस से एक महिला उठती है और कहती है कि, ‘हम में से किसी ने भी भगवान को नहीं देखा है, लेकिन आज हम भगवान के सबसे लाडले को देख रहे हैं.’
अमिताभ बच्चन ये सुनकर काफी भावुक हो जाते है और उनकी आंखों में आंसू आ जाते है. वहां मौजूद दर्शक भी काफी इमोशनल हो जाते है और उनकी आंखों में आंसू आ जाते है. कई फैंस सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो शेयर कर रिएक्ट कर रहे हैं.
कौन बनेगा करोड़पति 15 के आखिर एपिसोड में शीला देवी, अविनाश भारती, शर्मिला टैगोर, विद्या बालन और सारा अली खान ने हॉटसीट की शोभा बढ़ाई. ये एपिसोड काफी मजेदार रहा.
कौन बनेगा करोड़पति के हर सीजन को अमिताभ बच्चन ने होस्ट किया है और सिर्फ तीसरे सीजन की मेजबानी बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने किया है. कौन बनेगा करोड़पति 15 सीजन 7 से 7 करोड़ रुपए का सवाल जोड़ा गया था.
फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में अमिताभ बच्चन नजर आएंगे. फिल्म में प्रभास, दीपिका पादुकोण, कमल हासन और दिशा पटानी है. इसका ट्रेलर अगले साल आएगा.
कल्कि 2898 एडी नाग अश्विन द्वारा लिखित और निर्देशित एक विज्ञान-फाई फिल्म है. पहले इसका नाम प्रोजेक्ट K था, जो अब बदलकर कल्कि 2898 एडी कर दिया गया है. फिल्म की कहानी को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है.
फिल्मों के अलावा अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. एक्टर अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर अपनी फिल्मों से जुड़ी जानकारियां शेयर करते रहते है.
PHOTOS: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रांची पहुंचीं, एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत
Indian Railways: रेलवे में कौन सा सबसे बड़ा पद होता है? क्या आपको पता है
Photos: ‘हमने भी कुंभ स्नान किया, अब किसी के पेट में दर्द हो रहा होगा…’ महाकुंभ स्नान के बाद मांझी का लालू-ममता पर तंज
Kaimur Picnic Spot: नए साल का जश्न मनाना है तो आइए कैमूर की वादियों में, देखिए यहां की मनमोहक तस्वीरें