Animal के बॉबी देओल ने रिजेक्ट की ये 5 फिल्में, जो बाद में हुई सुपरहिट,लिस्ट में इम्तियाज अली की मूवी भी शामिल

बॉबी देओल हाल ही में संदीप रेड्डी वांगा के फिल्म 'एनिमल' में अपने साइलेंट रोल के लिए काफी चर्चित हुए. फिल्म में उनका किरदार छोटा सा ही था, लेकिन काफी प्रभावशाली रहा है. आज आपको बताते है बॉबी देओल की उन फिल्मों के बारे में जो उन्होंने रिजेक्ट कर दी थी.

By Divya Keshri | December 17, 2023 11:59 AM
an image

संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘एनिमल’ में बॉबी देओल काफी दमदार अंदाज में नजर आए. उनका विलेन लुक अबरार दर्शकों को काफी पसंद आया. फिल्म इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है.

शहीद कपूर और करीना कपूर खान स्टारर 2007 में आई फिल्म जब वी मेट एक रोमांटिक कॉमेडी थी. इसके लीड रोल के लिए इम्तियाज अली ने पहले बॉबी देओल को अप्रोच किया था.

बाद में फिर इस फिल्म में शाहिद कपूर को कास्ट किया गया. ये फिल्म 2007 की सबसे सक्सेसफुल फिल्मों में से एक थी और लोग आज भी इस फिल्म के दीवाने हैं.

ईटाइम्स की एक रिपोर्ट की मानें तो बॉबी देओल को मणि रत्नम की फिल्म युवा ऑफर की गई थी, लेकिन उन्हें इस फिल्म का आइडिया पसंद नही आया. इसलिए उन्होंने इस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया.

बाद में बॉबी देओल की जगह मेकर्स ने अजय देवगन को कास्ट किया. इस फिल्म में उनके साथ अभिषेक बच्चन और विवेक ओबेराय ने स्क्रीन शेयर किया था.

इम्तियाज अली द्वारा बॉबी देओल को फिल्म हाइवे ऑफर किया गया था. ये दूसरी मूवी थी जिसे इम्तियाज ने बॉबी को ऑफर किया था. हालांकि उन्होंने इसे रिजेक्ट कर दिया था.

इसके बाद ये फिल्म रणदीप हुडा को मिली, जिसमें आलिया भट्ट भी थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रही.

ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार ये जवानी है दीवानी फिल्म के मेकर्स ने बॉबी देओल को रणबीर कपूर के जिगरी दोस्त अभी के रोल के लिए अप्रोच किया था.

बॉबी देओल ने पहले ही यमला पगला दीवाना 2 के लिए हां कर दी थी. जिस वजह से उनके पास समय नहीं था. इसके बाद ये रोल आदित्य रॉय कपूर को मिली जिन्होंने इस रोल को बखूबी निभाया.

डीएनए रिपोर्ट्स के अनुसार करण अर्जुन फिल्म में सनी देओल और बॉबी देओल को कास्ट किया जाना था, लेकिन बॉबी देओल अपनी डेब्यू फिल्म ‘बरसात’ के रिलीज होने तक कोई और फिल्म करने के लिए कॉन्फिडेंट नहीं थे इसलिए उन्होंने इस ऑफर को मना कर दिया.

बाद में ये फिल्म सलमान खान और शाहरुख खान को दी गई. ये फिल्म साल 1995 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version