Dunki Movie Review: इस शख्स ने डंकी की सफलता पर तोड़ी चुप्पी, सिर्फ एक शब्द में फिल्म का किया रिव्यू

Dunki Movie Review: शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है, जिसका फैंस दिल थामकर इंतजार कर रहे हैं. मूवी में किंग खान अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं. अब फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने बताया कि फिल्म कैसी है. उन्होंने इसका रिव्यू किया है.

By Divya Keshri | December 17, 2023 11:59 AM
an image

शाहरुख खान की फिल्म डंकी 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म के रिलीज होने में कुछ ही दिन रह गए है. अब मूवीज के रिव्यूज आने लगे है.

फेमस फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने फिल्म डंकी का रिव्यू किया है. उन्होंने एक्स पर फिल्म का रिव्यू एक वर्ड में किया. उन्होंने कहा कि ये मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म है.

तरण आदर्श ने फिल्म डंकी को 4 स्टार दिए है और कहा है कि ये भावनाओं का रोलरकोस्टर है. यह एक अनोखा शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी का शो है. तापसी और विक्की कौशल अपनी भूमिकाओं में शानदार हैं.

फिल्म में शाहरुख के अलावा तापसी पन्नू, बोमन ईरानी और विक्की कौशल जैसे अद्भुत कलाकार शामिल हैं. कथानक उन लोगों की रोमांचक यात्रा का वर्णन करता है, जो डंकी की उड़ान के नाम से जाना जाने वाला एक अपरंपरागत मार्ग चुनते हैं, जिसमें उनके रास्ते में आने वाली कठिनाइयों को दर्शाया गया है.

डंकी में शाहरुख के किरदार का नाम हार्डी है और तापसी के किरदार का नाम मनु है. अब तक फिल्म के ट्राप5 आ चुके हैं. इसके गाने भी लगातार जारी किए जा रहे है.

बीते दिनों डंकी का पहला रिव्यू सामने आया. जिसमें मूवी को फाइव स्टार रेटिंग मिली. फिल्म को राजकुमार हिरानी ने ‘मास्टरपीस’ बताया है. खबर है कि शाहरुख खान ने एक अभिनेता के तौर पर खुद को बेहतर प्रदर्शन किया है.

‘डंकी’ की रिलीज से पहले शाहरुख खान शिरडी के साईं बाबा के दर्शन करने पहुंचे थे. इनके साथ उनकी बेटी सुहाना खान भी नजर आई थी.

डंकी के रिलीज से पहले शाहरुख माता के दरबार पहुंचे. उनका एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वो एक काले रंग की पफर जैकेट पहना था और हुडी लगाया हुआ था. उनके साथ बॉडीगार्ड और उनकी मैनेजर पूजा ददलानी भी थी.

प्रभास की सालार भी 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. ट्रेड एक्सपर्ट अक्षय राठी ने कहा कि डंकी निश्चित रूप से सालार की तुलना में बेहतर संख्या में ओपनिंग करेगी, फिलहाल यह कहना मुश्किल है कि डंकी कितनी ओपनिंग दर्ज कराएगी.

‘सालार पार्ट 1 – सीजफायर’ में प्रभास के अलावा पृथ्वीराज, श्रुति हासन, जगपति बाबू, बॉबी सिम्हा, ईश्वरी राव और श्रिया रेड्डी भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version