Animal: क्या आप भी एनिमल में बॉबी देओल के एंट्री सॉन्ग Jamal Jamalo Kudu का मतलब नहीं जानते? यहां जानिए

संदीप रेड्डी वांगा निर्देशित एनिमल फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर आग लगा दी है. इस फिल्म का एक गाना जमाल कुडू ऐसा है, जिसे लोग बेहद पसंद कर रहे हैं, लेकिन उस गाने का मतलब किसी को नहीं पता. आपको बताते है उस गाने का मतलब.

By Divya Keshri | December 12, 2023 4:56 PM
an image

एनिमल फिल्म में बॉबी देओल के एंट्री सॉन्ग जमाल कुडू पर लोग खूब थिरक रहे हैं. इस सॉन्ग को काफी पसंद कर रहे हैं, लेकिन किसी को इसका मतलब नहीं पता. ये एक ईरानियन गाना है.

इस गाने का संगीत हर्षवर्धन रामेश्वर ने दिया है. उन्होंने ओरिजनल गाने में कुछ फेर बदल कर के इस गाने का निर्माण किया है.

इस गाने को बच्चों के एक ग्रुप ने गाया है जिनका नाम हर्षिता, सौनिक, वाग्देवी और कीर्तन है. साथ कई फीमेल वोकलिस्ट ने भी अपनी खूबसूरत आवाज इस गाने में दी है.

इस गाने का असली गाना ईरान के खतारेह ग्रुप का है. ये गाना सबसे पहले खरासेमी गर्ल्स स्कूल की बच्चियों के एक ग्रुप ने 1950 में गाया था.

इस गाने का आइडिया एक मशहूर ईरानियन कवि ‘बिजन स्मंदर’ की एक कविता से लिया गया है. इस गाने को एक नए तरह से रीक्रिएट किया गया है और लोगों को ये गाना बेहद ही पसंद आ रहा है.

दर्शकों का कहना है कि ”ये गाना एक छुपा हुआ खजाना था जो हमें अब मिला है और ये गाना आप के मूड को तुरंत बदल सकता है.”

ईरान में भी इस गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. ईरान के लोग सोशल मीडिया के जरिए इस गाने के प्रति अपना प्यार जाहिर कर रहे हैं और उन्हें भी ये नया वर्जन बहुत ही भा रहा है.

फिल्म एनिमल ने सोमवार को 13 करोड़ का कलेक्शन किया. इससे इसका कुल भारतीय कलेक्शन 443 करोड़ हो गया है. एनिमल अब रणबीर कपूर की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है.

दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म पहले ही 700 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. प्रोडक्शन हाउस टी-सीरीज ने कहा कि एनिमल ने 10 दिनों में दुनिया भर में 717.46 करोड़ की कमाई की है.

एनिमल आने वाले दिनों में भी ताबड़तोड़ कमाई करेगी. फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है और टिकट खिड़की पर लोगों की भीड़ दिख रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version