Anurag Kashyap ने सनी देओल की ‘गदर 2’ की दिल खोलकर तारीफ की, बोले- खुश हूं कि ये प्रोपेगैंडा फिल्म नहीं

बॉलीवुड फिल्मों गदर 2 और ओएमजी 2 की सफलता के बाद फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने मेकर्स को लेकर ऐसी बात कह दी, जिसे आपको जरूर जानना चाहिए. उन्होंने मेकर्स की तारीफ की और कहा कि खुशी है कि वे प्रोपेगैंडा फिल्म नहीं थी. बता दें कि गदर 2, 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.

By Divya Keshri | September 15, 2023 1:21 PM
an image

सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’, 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. मूवी को दर्शकों ने काफी पसंद किया, लेकिन ऐसे लोग भी है जिन्होंने मूवी पर सवाल उठाए. उन्होंने ऐसा कुछ कहा जिसे माना जा रहा है कि वो नसीरुद्दीन शाह पर पलटवार कर रहे हैं.

गदर 2 की सफलता के बारे में बोलते हुए नसीरुद्दीन शाह ने हाल ही में कहा कि उन्हें फिल्म की ‘भारी लोकप्रियता’ ‘परेशान करने वाली’ लगती है. बता दें कि गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस 500 से ज्यादा की कमाई की है.

गदर 2 वर्तमान में साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों में से एक है. वहीं,अक्षय कुमार की ओएमजी 2 ने दर्शकों का दिल जीत लिया. फिल्मों की सफलता के बारे में बात करते हुए अनुराग कश्यप ने कहा कि उन्हें खुशी है कि ओएमजी 2 और गदर 2 के मेकर्स ने कोई प्रोपेगैंडा फिल्म नहीं बनाई.

अनुराग कश्यप ने ‘बॉलीवुड बबल’ से बातचीत में कहा, सबसे बड़ी बात जो मैं आज कहूंगा वह यह है कि आज सिनेमाघरों में जो सबसे बड़ी फिल्में हैं, गदर 2 और ओएमजी 2, उनके फिल्म निर्माता देश के मूड को भांप सकते थे.

उन्होंने ये भी कहा कि, “वो उन्हें प्रोपेगैंडा और काउंटर-प्रोपेगैंडा फिल्मों में बदल सकते थे. वे मेनस्ट्रीम के दायरे में जिम्मेदार फिल्म निर्माण कर रहे हैं. कोई अनावश्यक शोर नहीं था, कोई आवाज नहीं उठी, कोई अनावश्यक विवाद नहीं हुआ.”

अनुराग कश्यप ने कहा कि, वे उन दर्शकों के लिए अच्छी फिल्में थीं जिनके लिए वे बनाई गई थीं. फिल्म निर्माता ने भीतर के अवसरवादी को बाहर नहीं निकाला.

गदर 2 की सफलता के बारे में बोलते हुए नसीरुद्दीन शाह ने कहा कि हालांकि उन्होंने फिल्में नहीं देखी हैं, लेकिन उन्हें यह परेशान करने वाला लगता है कि ऐसी फिल्में चल रही है.

उन्होंने कहा था, फिल्म निर्माता सुधीर मिश्रा, अनुभव सिन्हा और हंसल मेहता को ऑडियंस तक नहीं मिलते हैं. बता दें कि अनिल शर्मा निर्देशित फिल्म गदर 2 को दर्शकों से खूब सारा प्यार मिला.

सनी देओल- अमीषा पटेल स्टारर फिल्म गदर 2 ने 500 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की. जबकि अक्षय कुमार-पकंज त्रिपाठी की फिल्म ने दुनियाभर में 100 करोड़ की कमाई की. दोनों 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.

गदर 2 एक महीने से अधिक समय तक राज करने में सफल रही. हालांकि शाहरुख खान की जवान की रिलीज ने टिकट खिड़कियों पर इसकी गति धीमी कर दी. अब फिल्म का क्रेज कम होता जा रहा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version