Jio Cinema पर फ्री में देखें ये 9 बेस्ट वेब सीरीज, एंटरटेनमेंट का मिलेगा फुल डोज, देखें लिस्ट

वेबसीरीज के इस दौर में जहां ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कंटेंट देखना लोग ज्यादा पसंद करते है. वहीं, कंटेंट जब लोगों को फ्री में देखने मिल जाए तो फिर मजा आ जाए. लेकिन क्या आपको पता है, जियो सिनेमा पर ऐसे ही कई जबरदस्त वेब सीरीज आप बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं.

By Divya Keshri | December 7, 2023 4:41 PM
an image

असुर, भारत में आने वाली बेस्ट क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज में से एक है. यह शो सीरियल किलर की अंधेरी दुनिया के इर्द-गिर्द घूमता है. इसमें अरशद वारसी, बरुण सोबती, अनुप्रिया गोयनका मुख्य भूमिका में हैं. इसे आप जियो सिनेमा पर फ्री में देख सकते हैं.

तंदूर एक ड्रामा थ्रिलर वेब सीरीज है. सीरीज एक मनोरंजक कहानी पेश करने के लिए अपराध, रोमांच और रहस्य के तत्वों को जोड़ता है. इसमें रश्मि देसाई और तनुज विरमानी मुख्य भूमिका में हैं.

अपहरण एक क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज है जो आपराधिक दुनिया के इर्द-गिर्द घूमती है. इस वेबसीरीज में अरुणोदय सिंह, निधि सिंह, सानंद वर्मा मुख्य भूमिका में हैं. इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर फ्री में देख सकते हैं.

क्रैकडाउन एक और दिलचस्प जासूसी थ्रिलर वेब सीरीज है. सीरीज में साकिब सलीम, श्रिया पिलगांवकर, वालुस्चा डिसूजा मुख्य भूमिका में हैं. इसे आप जियो सिनेमा पर फ्री में देख सकते हैं.

लंदन फाइल्स एक मनोरंजक क्राइम थ्रिलर है. यह थ्रिलर जासूस ओम सिंह पर आधारित है. इसमें अर्जुन रामपाल, पूरब कोहली, मेधा राणा मुख्य भूमिका में हैं. इसे आप जियो सिनेमा पर फ्री में देख सकते हैं.

मर्जी एक क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज है जो जैक और हैरी विलियम्स के उपन्यास लियार पर आधारित है. इस वेबसीरीज में राजीव खंडेलवाल, अहाना कुमरा, विवेक मुश्रान मुख्य भूमिका में हैं.

द ग्रेट वेडिंग्स ऑफ मुन्नेस एक कॉमेडी-ड्रामा सीरीज है, जो एक मध्यमवर्गीय आदमी की दुर्भाग्यपूर्ण कहानी है. इसे दर्शकों ने काफी पसंद किया है और इसमें अभिषेक बनर्जी, बरखा सिंह, परेश गनात्रा मुख्य भूमिका में हैं.

बंदों में था दम! जियो सिनेमा पर देख सकते हैं. यह सीरीज दिखाती है कि कैसे COVID-19 क्वारेंटाइन इंटेंस स्ट्रेस सभी विफल हो गए भारत ने डाउन अंडर में दशकों की पहली सीरीज़ जीत दर्ज की.

इंस्पेक्टर अविनाश एक क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज है. इस वेबसीरीज में रणदीप हुडा, रजनीश दुग्गल, अमित सियाल मुख्य भूमिका में हैं. इसे आप जियो सिनेमा पर फ्री में देख सकते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version