Ganapath OTT Release: टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘गणपत’ इस ओटीटी पर होगी रिलीज, जानें कहां देख सकते हैं आप

टाइगर श्रॉफ, अमिताभ बच्चन और कृति सेनन स्टारर फिल्म गणपत आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म को भारत में 2250 से अधिक स्क्रीनों पर रिलीज किया गया है. सिनेमाघरों में चलने के बाद ये मूवी किस ओटीटी पर रिलीज होगी, इसकी जानकारी सामने आ गई है.

By Divya Keshri | October 22, 2023 7:25 AM
an image

टाइगर श्रॉफ, अमिताभ बच्चन और कृति सेनन स्टारर फिल्म गणपत आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को लेकर यूजर्स अलग-अलग तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

विज्ञान-फाई एक्शन फिल्म गणपत सिनेमाघरों में रिलीज के बाद ‘गणपत’ ओटीटी नेटफ्लिक्स पर आएगा. हालांकि इसकी रिलीज डेट की जानकारी सामने नहीं आई है. सिर्फ अभी प्लेटफॉर्म के बारे में बताया गया है.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का बजट 200 करोड़ रुपये है. पहले इसे दिसंबर 2022 में रिलीज़ करने की योजना थी, लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया. अब मूवी आज यानी 20 अक्टूबर को रिलीज हुई है.

टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन नौ साल बाद एक बार फिर से साथ में आए है. दोनों ने साथ में फिल्म हीरोपंती में काम किया था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था.

विकास बहल द्वारा निर्देशित डायस्टोपियन एक्शन फिल्म गणपत में टाइगर, कृति के अलावा एली अवराम, रहमान, जमील खान, गिरीश कुलकर्णी, श्रुति मेनन भी है, जो मूवी में अहम किरदार निभा रहे हैं.

गणपत दुनिया भर में हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज की गई है. इसका निर्माण वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और विकास बहल ने किया है.

टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि ये ओपनिंग डे पर ये 5 से 7 करोड़ रुपए तक का बिजनेस कर सकती है. हालांकि कलेक्शन में इजाफा हो सकता है क्योंकि अभी वीकेंड आने वाला है.

सिंघम 2 से टाइगर का लुक रिलीज हो चुका है. पुलिस जगत के एसीपी सत्या का अवतार धारण करके, अभिनेता दर्शकों के बीच जिज्ञासा की भावना को जगाते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version