सनी देओल के बेटे की शादी में शामिल होंगी हेमा मालिनी? ईशा देओल बनेंगी जश्न का हिस्सा

सनी देओल के बेटे करण देओल की शादी इन दिनों खबरों में छाई हुई है. करण 18 जून को अपनी गर्लफ्रेंड द्रिशा आचार्य संग शादी कर रहे है. खबरें है कि इस शादी का हिस्सा हेमा मालिनी बनेंगी. अब इसपर लेकर अपडेट आया है.

By Divya Keshri | June 16, 2023 11:34 AM
an image

सनी देओल के बेटे करण देओल की शादी 18 जून को है. शादी का उत्सव 16 से 18 तक चलेगा, ऐसा कहा जा रहा है. शादी को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज है. इसमें कौन-कौन गेस्ट होंगे, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है.

ऐसी खबरें है कि करण देओल की शादी में हेमा मालिनी शामिल होंगी. इसे लेकर नया अपडेट आया है. ईटाइम्स की एक रिपोर्ट की मानें तो परिवार के बहुत करीबी सूत्र से बताया कि वो इसमें नहीं शामिल होंगी.

सूत्र ने कहा,“हेमाजी ने हमेशा धरमजी के पहले परिवार से एक सम्मानजनक दूरी बनाए रखी है. तो, नहीं, वह भाग नहीं ले रही है.यह सवाल पूछना भी हास्यास्पद है.” वहीं, कहा जा रहा है कि सूत्र ने बताया कि ईशा देओल और अहाना देओल अपने-अपने पति के साथ शादी में शामिल हो सकती हैं. एक अच्छे भाई की तरह सनी ने ईशा और अहाना को आमंत्रित किया है. उनके शादी में एक संक्षिप्त उपस्थिति होने की संभावना है.

सनी देओल और उनकी पत्नी पूजा देओल की पहली संतान हैं. उन्होंने पल पल दिल के पास के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की और अगली बार अपने 2 में दिखाई देंगे. अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल भी होंगे.

द्रिशा आचार्य फिल्म निर्माता, बिमल रॉय की परपोती हैं. द्रिशा के माता-पिता सुमित आचार्य और चिमू आचार्य दुबई में रहते हैं. द्रिशा की मां चिमू, टॉप इवेंट मैनेजमेंट कंपनियों में से एक की प्रमोटर हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, द्रिशा अपनी मां के साथ नेशनल प्रोग्राम मैनेजर के तौर पर काम करती हैं.

धर्मेंद्र को करण और द्रिशा के प्यार में कैसे पता चला, इसपर उन्होंने कहा था कि, पता तो चल जाता है. उसने सबसे पहले अपनी मां को बताया, जिन्होंने सनी को बताया और सनी ने मुझे बताया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version